शिवसेना नेता के भाई की गला रेतकर हत्या


बटाला. यहां मंगलवार सुबह एक फल-सब्जी के आढ़ती की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी। उनके बड़े भाई रमेश नैय्यर शिवसेना  के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। बताया जाता है कि घर से आढ़त पर जाने के लिए निकले थे, पर जब पौना घंटा तक भी नहीं पहुंचा और वहां से परिचित आए तो फिर शिवसेना नेता रमेश ढूंढने के लिए खुद निकले। इस दौरान घर से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर भाई का शव देख उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बहरहाल, पुलिस वारदात की तह तक जाने की जुगत में लगी है।


जानकारी के अनुसार, शिवसेना नेता रमेश नैय्यर की पत्नी जब सैर के लिए निकली तो घर से करीब डेढ़ सौ गज की दूरी पर एक लाश पड़ी देख उन्होंने अपने मोबाइल से फोटो खींच ली। उस वक्त तो उन्होंने सोचा कि यह किसी शराबी का शव है। इस बात का भेद तब खुला, जब आढ़त से कुछ लोग आकर मुकेश के नहीं पहुंचने के बारे में पूछने लगे। इसके बाद उनके पति रमेश नैय्यर भाई को ढूंढने के लिए निकले तो उन्होंने छोटे भाई की लाश देखी। सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस बारे में डीएसपी बीके सिंगला ने बताया कि आढ़ती मुकेश नैय्यर सुबह 4 बजे घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए लेकर आढ़त पर जाने के लिए निकले थे। बाद में उनकी लाश मिली। प्राथमिक जांच के अनुसार मामला अपहरण के बाद हत्या का लग रहा है, क्योंकि एक तो आढ़ती की स्कूटी गायब है। दूसरा शव से करीब 30-40 मीटर दूर भारी मात्रा में खून बहा मिला है। इसके अलावा शव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर एक मंदिर की सीढ़ियों तक भी खून के छींटे गिरे मिले हैं। माना जा रहा है, हत्या और फिर शव को घर के करीब फेंकने के बाद आरोपी मंदिर में भी गया है।
उधर इलाके में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मुकेश नैय्यर की हत्या किसी खालिस्तानी दूसरे सांप्रदायिक शरारती ने की है। इस घटना के विरोध में शहर के तमाम बाजार बंद कर दिए गए हैं। बहरहाल, मामले की गहनता से पड़ताल जारी है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल