महिला विधायक ने तेजस्वी को सदन में किया असहज, तेजप्रताप-ऐश्वर्या मामले पर दी नसीहत

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब महिला सम्मान की बात करते हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर सत्ता पक्ष पर हमलावर थे, तब उसी समय भाजपा विधायक गायत्री देवी (BJP MLA Gaytri Devi)) ने उन्हें सबसे पहले अपना घर ठीक करने की नसीहत दे डाली।


भाजपा विधायक गायत्री ने तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय का जिक्र करते हुए कहा कि वह लालू-राबड़ी परिवार की बहू हैं, किंतु उन्हें किस तरह घसीटकर बाहर कर दिया गया। गायत्री को सत्ता पक्ष का समर्थन मिला और कई सदस्यों ने उन्हें बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे तेजस्वी थोड़ी देर के लिए असहज दिखे और गायत्री देवी को बैठने के लिए कहा। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके बोलने से आपको मंत्री नहीं बना दिया जाएगा, लेकिन गायत्री ने अपनी बात जारी रखी। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या के दादा बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पिताजी विधायक हैं, किंतु ससुराल में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। तेजस्वी को महिला सम्मान पर बात करने से पहले अपने घर को ठीक करना चाहिए। 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल