हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू, 5 मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे और इलाके के 5 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है.  नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शुरू हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. कहीं पत्थरबाजी हुई, कहीं पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई, कहीं दुकानों को आग के हवाले किया गया तो कहीं पुलिस के सामने ही शख्स गोली दागता दिखा. सुलगती उत्तर पूर्वी दिल्ली में हंगामे और बवाल की वजह से पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.  पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है.  दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.  इलाके के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल