गंभीर बीमारी का शिकार हुए, कम उम्र के पत्रकार भी होगे सम्मान निधी के हकदार- मंत्री शर्मा


भोपाल। “कमलनाथ सरकार ने पत्रकारों के हित के लिए कई कदम उठाएं है। श्रध्दा निधी का नाम परिवर्तित करके उसे सम्मान निधि ही नही किया बल्कि अगर कोई पत्रकार दुर्घटनावश या कम उम्र में किसी गंभीर बीमारी का शिकार होता है, भले ही वह 60 वर्ष का न हो तो भी सम्मान निधी पाने का हकदार होगा । “ यह बात जनसंपर्क एवं विधी मंत्री पी सी शर्मा ने एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में शनिवार को कही।
उन्होने कहा कि इस सरकार ने पत्रकारों के हितों के लिए तत्परता से कदम उठाएं है । बात सम्मान निधि  बढाने की हो या पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की । बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का भार पत्रकारों पर नही पड़े इस पर काम किया है। सरकार अब फोटो जर्नलिस्ट को भी अधिमान्यता का प्रावधान देने जा रही है। जो आज तक नही हुआ है। फोटोग्राफर्स की भी अधिमान्यता समिति बनेगी।
 यूनियन की तरफ से पत्रकार सुरक्षा औऱ आवास संबंधी कई मांगों को उठाते हुए,  एम पी जर्नलिस्ट वर्किंग यूनियन के अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने जनसंपर्क मंत्री को ज्ञापन सौंपा। साथ ही, पत्रकारों पर दुर्भावनावश थोपे गए झूठे मामलों में कानून में बदलाव की पुरजोर मांग की। जिस पर विचार करने का जनसंपर्क मंत्री ने आश्वासन दिया। 
पत्रकार भावना अपराजिता शुक्ला  ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में पत्रकारिता जगत के सामने आ रही चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, अरुण सक्सेना,   प्रांतीय महासचिव  प्रभुदत्त दुबे, गणेश बैरागी, प्रवीण गुगनानी, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल समेत रतलाम, मंडला, खंडवा, आदि जिलों से आए पदाधिकारी, पत्रकार और कई गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन पत्रकार नवल वर्मा ने किया।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल