भाजपा का कांग्रेस पर हमला, कहा- सोनिया गांधी जैसे नेताओं ने किया है उकसाने का काम

दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष जहां भाजपा और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है। वहीं भाजपा का आरोप है कि हिंसा के लिए विपक्ष और खासतौर पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेस नेता जिम्मेदार हैं जो दो महीने ने सीएए के खिलाफ बारूद भरने का काम कर रहे थे।


हिंसा के लिए दो दिन से नहीं दो महीने से भड़काया जा रहा


यह हिंसा दो दिन की नहीं है बल्कि दो महीने से इसे सुलगाया जा रहा था और लोगों को भड़काया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी कठघरे में खड़ा किया और कहा कि वह स्थिति सामान्य करने की बजाय विधानसभा मे मारे गए लोगों धर्म बता रहे हैं। यह ओछी राजनीति है।


सोनिया गांधी ने कहा था- इस पार या उस पार


कांग्रेस नेता सड़क पर उतर गए हैं तो दूसरी ओर से जावडेकर ने सीधे कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने हिंसा में कांग्रेस की भूमिका बताते हुए कहा कि सरकार ने 11 दिसंबर को सीएए पास किया और तीन दिन बाद कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में रैली की। उस रैली में सोनिया गांधी ने कहा - 'यह आर पार की लड़ाई है, आपको फैसला लेना पड़ेगा कि आप इस पार या उस पार।' उसी रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- 'लाखों को बंदी बनाया जाएगा, जो नहीं लड़ेगा वह कायर कहलाएगा।' तो राहुल गांधी ने कहा- 'डरो मत, कांग्रेस आपके साथ है


जावडेकर ने कहा जब किसी की नागरिकता नहीं जा रही है तो एेसे बयान क्यों?


जावडेकर ने कहा कि ये बयान क्या बताते हैं। जब किसी की नागरिकता नहीं जा रही थी तो ऐसे बयान देकर कांग्रेस नेता ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे जो सामान्य न रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह 1984 में राजीव गांधी ने 'बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है' का बयान देकर स्थिति बिगाड़ दी थी उसी तरह सोनिया गांधी का बयान भी गंभीर है। इसे सिर्फ बयान नहीं माना जा सकता है। यह सीधे तौर पर भीड़ को उकसाने के लिए कहा गया था। अब जो हिंसा दिखी उसके पीछे कांग्रेस नेता की भूमिका है। जावडेकर ने मणिशंकर अय्यर, सलमान खुर्शीद , शशि थरूर आदि के भी उदाहरण दिए।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल