विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार की शाह करेंगे समीक्षा, संघ ने मंत्रियों की खराब छवि का दिया था हवाला

रायपुर. विधानसभा और निकाय चुनाव में मिली हार को लेकर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पार्टी बैठक लेंगे। इस दौरान हार को लेकर जहां समीक्षा की जाएगी, वहीं पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बात होगी। हालांकि इस बैठक में कई पदाधिकारियों की परेशानी बढ़ सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक,विधानसभा चुनाव को लेकर संघ (आरएसएस) ने सुझाव दिया था कि राज्य के मंत्रियों की छवि बहुत खराब हो चुकी है। ऐसे में विधायकों के टिकट काटना जरूरी है, लेकिन प्रदेश संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व को जीत का भरोसा दिलाकर 65 प्लस सीटों का दावा किया था। इसके बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा और वही पदाधिकारी संगठन में अब भीसक्रिय हैं।संघ के नेताओं ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को कहा था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की छवि जनता और कार्यकर्ताओं के बीच बहुत खराब हो चुकी है। चुनाव जीतना और चौथी बार सरकार बनाना असंभव सा है। वहीं इसके उलट भाजपा के प्रदेश संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया कि उन्होंने जो सुझाव टिकट वितरण में दिया है, उसके साथ हम चौथी बार सरकार बनाने में सफल हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं ने सभी पुराने लोगों को टिकट देने की अनुशंसा की थी, लेकिन परिणाम उनके पक्ष में नहीं आए। 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल