सूरत एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल शुरू

सूरत.


सूरत एयरपोर्ट पर आखिरकार कार्गो टर्मिनल शुरू हो गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) मंजूरी मिलते ही कार्गो टर्मिनल को बुधवार से कार्यरत कर दिया गया है। इस कार्गो टर्मिनल के शुरू होते ही दक्षिण गुजरात के उद्यमियों को लाभ होगा। उधर, सूरत एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या भी हर साल बढ़ती जा रही है।
सूरत एयरपोर्ट के विकास के साथ कार्गो टर्मिनल की मांग उठी तो गत वर्ष दिसम्बर में यहां निरीक्षण के बाद इसका कार्य शुरू किया गया था।


टर्मिनल का लाभ सूरत समेत पूरे दक्षिण गुजरात के लोगों और व्यापारियों को मिलेगा। इससे कृषि, टैक्सटाइल और हीरा उद्योग को भी लाभ होगा। उन्हें आसपास के अन्य एयरपोर्ट के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। सूरत एयरपोर्ट पर 14,000 वर्ग फुट में कार्गो टर्मिनल बनकर तैयार था। बस इसे बीसीएएस की मंजूरी की आवश्यकता थी। बीसीएएस की मंजूरी मिलते ही बुधवार से इसे शुरू कर दिया गया।


सूरत सांसद दर्शना जरदोश, नवसारी सांसद सी.आर.पाटील और सूरत मेयर डॉ. जगदीश पटेल ने इस कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया। 14,000 वर्ग फुट में बने इस कार्गो टर्मिनल में कोल्ड स्टोरेज और लॉकर के साथ अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध होगी। कार्गो टर्मिनल के शुरू होते ही कई एयर कंपनियां भी सूरत आ सकेगी। इस कार्गो टर्मिनल के शुरू हो जाने के बाद सूरत और दक्षिण गुजरात क्षेत्र के व्यापारियों को मुंबई और अन्य हवाईअड्डों पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल