सागर में रिटायर्ड सैनिक, पत्नी-बेटे की जहर से मौत

सागर .मकराेनिया के आनंदनगर में मंगलवार की शाम रिटायर्ड सैनिक रामगाेपाल पटेल (40), उनकी पत्नी भारती (35) व छाेटे बेटे आदर्श उर्फ छाेटू (16) की सड़ी-गली लाश एक ही कमरे में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तीनाें के मुंह व नाक से निकला खून फर्श पर पड़ा था। बड़ा बेटा विकास पटेल (18) गायब है। पुलिस को उस पर हत्या का संदेह है। करीब 4 दिन पहले उसके साथ दाे और दाेस्त घर आए थे। पुलिस काे माैके से 7 सात लाइनाें का एक पत्र मिला है। इसमें लिखा है, इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। मैं मरने जा रहा हूं, मुझे मत ढूंढ़ना। हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं लिखा।


विकास गलत संगत के कारण बिगड़ चुका था


विकास और आदर्श आर्मी स्कूल में कक्षा 12 वीं और 7 वीं के छात्र थे। विकास अय्याश प्रवृत्ति का था। उसके नाना कमल पटेल ने बताया कि एक बार उसने पिता का एटीएम कार्ड चाेरी कर 40 हजार रुपए निकाल लिए थे। उसने दाे दिन पहले अपने मामा से माेबाइल पर चैटिंग की थी। मामा ने पूछा कि जीजाजी और दीदी कहां हैं ताे बोला कि न जाने कहां चले गए।


उस रात विकास और दो युवक घर के बाहर मिले, मुझे देख मुंह छिपाने लगे


कैंट बाेर्ड में गार्ड रामगाेपाल की 24 जनवरी काे नाइट् ड्यूटी थी। वे नहीं आए ताे सुपरवाइजर ने मुझे उनके घर देखने भेजा। मैं रात करीब 8.21 बजे रामगाेपाल के घर पहुंचा ताे बाहर ताला मिला। चंद मिनट में ही वहां बाइक से विकास और दाे युवक पहुंचे। वे मुझे देखकर दीवार की तरफ मुंह करके खड़े हाे गए मैंने उससे पूछा ताे बाेला कि पापा देवरी गए हैं। बात कराने को कहा ताे बाेला कि उनका माेबाइल बंद है। मैंने अपने सुपरवाइजर से विकास की बात कराई। उन्हाेंने विकास से देवरी के किसी रिश्तेदार का माेबाइल नंबर मांगा ताे उसने मना कर दिया। इसके बाद मैं लाैट आया


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल