राज्य महिला आयोग की जन-सुनवाई में चार मामले निराकृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा जलविहार स्थित आयोग कार्यालय में 29 जनवरी को रायपुर जिले के पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के लिए 30 प्रकरण रखे गए थे। इनमें से चार मामलों का सुनवाई के पश्चात निराकरण किया गया। सुनवाई के लिए रखे गए 8 प्रकरणों में पक्षकार उपस्थित नहीं हुए। आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण के द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान विधिक परामर्शक एलके मढ़रिया तथा परिवार परामर्शक सुषमा दुबे भी उपस्थित थे। आयोग के समक्ष आए प्रकरण मुख्यतः दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा,संपंत्ति विवाद, कार्यस्थल पर प्रताड़ना,पति-पत्नी विवाद,दैहिक शोषण,मारपीट और प्रताड़ना से संबंधित थे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल