जिले में 4 बढकर 8 हुई तहसीलों की संख्या, अब मुंगावली तक नहीं जाना पड़ेगा लोगों को

अशोकनगर। साढ़े 16 साल पहले चार तहसीलों से मिलकर बने जिले में पिछले 13 साल में तहसीलों की संख्या बढ़कर दोगुना हो गई। केबिनेट की मोहर लगने के 15 महीने बाद जिले में बहादुरपुर आठवी तहसील बन गई। जिसका प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह नवीन तहसील ग्राम पंचायत के बहुउद्देशीय भवन में संचालित होगी, इससे अब लोगों को अपने तहसील संबंधी कार्यों के लिए मुंगावली तक नहीं जाना पड़ेगा।


तहसील के लिए पद भी स्वीकृत
दिसंबर 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बहादुरपुर को तहसील बनाने की घोषणा की थी। साथ ही 20 दिसंबर 2017 को नवीन तहसील के गठन का राजपत्र में प्रकाशन हुआ और सितंबर 2018 को प्रदेश की केबिनेट ने स्वीकृति दे दी। साथ ही नवीन तहसील के लिए पद भी स्वीकृत कर दिए गए।


कार्यालय से संचालित हो रहा था


करीब आठ माह पहले भू-अभिलेख के रिकॉर्ड में बहादुरपुर तहसील के रूप में दर्ज है और इस तहसील के लिए तहसीलदार भी लंबे समय से पदस्थ हैं। हालांकि तहसील संबंधी कार्य मुंगावली कार्यालय से संचालित हो रहा था।



अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे
बुधवार को प्रभारी मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बहादुरपुर पहुंचकर फीता काटा और नवीन तहसील का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा, विधायक बृजेंद्रसिंह यादव, गोपालसिंह चौहान, जजपालसिंह, एसपी राजेशकुमार सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


 


क्षेत्रफल में मुंगावली से छोटी बहादुरपुर तहसील-
मुंगावली तहसील के राजस्व वृत अथाईखेड़ा व बहादुरपुर को जोड़कर बनी बहादुरपुर तहसील में 35 पटवारी हल्के और 100 गांव शामिल हैं, जिसका क्षेत्रफल 44681 हेक्टेयर है। वही मुंगावली तहसील में सिर्फ 36 पटवारी हल्के और 101 गांव ही बचे हैं, जिसका क्षेत्रफल 51653 हेक्टेयर रह गया है। जबकि पिपरई तहसील में 39 पटवारी हल्का है। यानी किसी जमाने में सबसे बड़ी तहसील रही मुंगावली अब पिपरई से भी छोटी रह गई है।


 


इस तरह बढ़ी तहसीलों की संख्या-
- ईसागढ़ जिले के दौरान से मुंगावली सबसे पुरानी तहसील है, 1956 में गुना जिला बनने के बाद अशोकनगर व मुंगावली तहसील बनीं।
- वर्ष 1981-82 में मुंगावली तहसील के चंदेरी राजस्व वृत को अलग कर चंदेरी को तहसील बनाया गया।
- वर्ष 1983-84 में अशोकनगर तहसील को तोड़कर ईसागढ़ क्षेत्र को नवीन तहसील बनाया गया।
- वर्ष 2007 में अशोकनगर तहसील में से शाढ़ौरा को नवीन तहसील बनाया गया और जिले में पांच तहसीलें हो गईं।
- 2015 में पिपरई और नईसराय जिले की नई तहसील बनीं और 2020 में आठवी तहसील बहादुरपुर बन गई।
- रियासतकालीन समय में ईसागढ़ जिले में 84 गांवों के क्षेत्र के साथ बहादुरपुर स्वशासी क्षेत्र था और थाना व कचहरी भी बहादुरपुर था।


 


किसानों में व गरीबों की सरकार-
तहसील के शुभारंभ कार्यक्रम और आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व गरीबों की सरकार है और आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बखूबी शिकायतों का निराकरण हो रहा है।


चेक का वितरित किये गये
स्व सहायता समूह को सी सी एल स्वीकृत कर एसबीआई के द्वारा 10 स्व सहायता समूहो को 10 लाख रुपए तथा मध्यांचल ग्रामीण बैंक के माध्यम से 29 स्वय सहायता समूहों को 29 लाख रुपए की राशि के चेक का वितरित किये गये।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल