झारखंड नरसंहार मामला: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया

झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को राजभवन बुला कर पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुए सात युवकों के नरसंहार मामले की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।


राजभवन के प्रवक्ता ने यहां बताया कि राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आज शाम आयोजित जलपान कार्यक्रम भी रद्द कर दिया। उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाल में हुए सात आदिवासी युवकों के नरसंहार के मद्देनजर यह कार्यक्रम रद्द किया।


उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे को तलब कर जिले के गुदरी प्रखंड के बुरुगुलिकेरा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा किये गये नरसंहार की घटना एवं लापता हुए युवकों के बारे में जानकारी ली। 


उन्होंने यह निर्देश दिया कि आरोपियों के खिलाफ अविलंब विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। राज्यपाल ने चौबे को पूरे राज्य में विधि व्यवस्था बनाये रखते हुए समुचित शांति बहाल रखने का भी निर्देश दिया।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल