इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 5फरवरी से

इंदौर. सरकार द्वारा स्थापित गीत-संगीत के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाला राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह ५-६ फरवरी को इंदौर में होगा। ख्यात पाश्र्व गायिका सुमन कल्याणपुर व संगीतकार कुलदीपसिंह को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता भी होगी। इसे कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं।


कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया
बुधवार को संभागायुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक में बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। ५ को राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन दोनों कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मोनाली ठाकुर की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर मंच व्यवस्था, साउंड, पार्किंग, बैठक, फायर ब्रिगेड एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं।


सुगम संगीत प्रतियोगिता में विजेता कलाकार हिस्सा लेंगे
संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया, राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता में संभागस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता में विजेता कलाकार हिस्सा लेंगे। इसमें विजेता कलाकार दूसरे दिन मुख्य समारोह में प्रस्तुति दे सकेंगे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल