इंदौर में बेटियों के लिए जल्द खुलेंगे चार नए महाविद्यालय


 


इंदौर.उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी नेकहा किबेटियों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए आज उनके लिए अलग से कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार इंदौर में बेटियों के लिए जल्द चार नए कॉलेज खोलने जा रही है। पटवारी सोमवार को सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।उन्होंने कहा कियदि हमेंउनका (बेटियों)ग्रॉस रेसो बढ़ाना है ताे ऐसा करना होगा। सरकार आने वाले साल में बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी भी कर रही है।


मंत्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस को सेवादल और उसके सैनिक हमेशा शक्ति और संबल देते हैं। विपक्ष की भूमिका या फिर हमारी हार के समय, सेवादल हमें ताकत देता है। मैं मानता हूं, जब कोई कार्यकर्ता टिकट लेने जाता है, किसी पद पर आसीन होता है, या फिर चुनाव लड़ने जाता है तो पहले उसकी ट्रेनिंग सेवादल के सिद्धांतों के आधार पर होनी चाहिए। उनके शिविर में ट्रेनिंग होने से देश की फिजा बदलेगी। कार्यकर्ताओं को आदर्श ट्रेनिंग का पाठ पढ़ने को मिलेगा।


पटवारी ने कहा कि मुझे दिल्ली चुनाव में भी जिम्मेदारी दी गई है, मुझे जिला प्रभारी बनाया गया है। इसे पीसीसी चीफ से नहीं जोड़ा जाए। आम चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में ही होंगे। हम इस चुनाव में भी झंडा फहराएंगे। आज हमारे पास एक ऐसा नेतृत्व है, जिसके पास एक विजन है। वे दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी हैं। इसका ताजा उदाहरण भूमाफियों पर कार्रवाई है। उन्होंने कार्रवाई शुरू की तो फिर एक कदम इसे लेकर पीछे नहीं हटाया है। इसका उद्देश्य आमआदमी को सहूलियत और सुविधाएं देना है। उनके आने से विश्वभर के उद्योगपति आज मप्र में निवेश को लेकर भरोसा करने लगे हैं। कमलनाथ ने कृषि और आदिवासियों को लेकर सालभर में जो निर्णय लिए हैं, वो अभूतपूर्व है।




 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल