ध्वजारोहण न होने की शिकायत एवं जानकारी देने , महिला सरपंच काट रही जिला प्रशासन के चक्कर

*** सचिब को मिला ग्राम सभा करने का समय,  लेकिन ध्वजारोहण के लिए नही पहुचे समय पर  ग्राम पंचायत बीड़ सरकार । आला अधिकारियों ने नही की इतनी बड़ी लापरवाही पर कोई उचित आज 5 दिन बाद तक सचिब पर कार्यबाही । 


** महिला सरपंच हुई परेशान । सचिब की शिकायत पड़ रही है भारी  । जब की सचिब कर चुके है राष्ट्रीय पर्व की बेज्जती नही किया सरकारी भवन पर ध्वजारोहण क्यों कि कुछ सफेदपोशों य अधिकारीयो का जो मिलरहा है संरक्षण । **



सोचने बाली बात :  अगर भवन जर्जर है तो उसी भवन में आज तक उसी सचिब के  भाई ने खाद्यान वितरण राशन की दुकान बगैर अनुमति के  क्यों खोल रखी है । साथ ही जर्जर भवन की जानकारी मुंगावली या जिला मुख्यालय पर क्यों नही दी गयी ।
 
ग्राम रोजगार सहायक  पहले ही है एक मामले में सस्पेंड '



मामला है जनपद मुंगावली के ग्राम बीड़ सरकार का जिसमें राष्ट्रीय पर्व का ही अपमान सचिब कृष्ण पाल यादव ने किया । विवाद कुछ भी हो लेकिन उन्होंने अपने दायित्वों से मुह मोड़ा है । सरकारी नियमों अनुसार सचिब ग्राम का सरकारी अधिकारी कहा जाता है । साथ ही मध्यप्रदेश सरकार के आदेश अनुसार सभी सरकारी भवनों पर समय पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण होना अति आवश्यक रहा है । लेकिन सचिब के अहम ने सरकार और सरकारी फरमान को भी न मानना बड़ा मुद्दा माना गया है । जिसमे न जाने आज 3 दिन बाद भी कोई दंडात्मक कार्यबाही सरकारी अधिकारियों द्वारा नही की गई । कही न कही सरकारी तंत्र की मिलीभगत साफ देखी जा रही है । हो सकता है कि कुछ अधिकारियों पर सफेदपोश नेताओं का दवाब हो । 
बता दिया जाए कि ऐसे ही एक मामले में सरकारी मास्टर को कुछ  माह पूर्व जेल जाना रहा , यह मामला भी एक तरह से राष्ट्रीय अपमान जैसा ही है । क्या रंजिस देश प्रेम से बढ़कर हो गयी है । जिसे कांग्रेस सरकार के नेताओ का संरक्षण दिया जा रहा है । बल्कि यहा तो मसला उल्टा ही हो रहा है , महिला सरपंच की सरकारी तंत्र में कोई सुनवाई नही की जा रही है , साथ ही आला अधिकारी भी इस प्रकार से बर्ताव कर रहे है जैसे कि यह मामला बहुत ही छोटा हो राष्ट्रीय ध्वजारोहण न होना य राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाता हुआ सचिब आज भी बेख़ौफ़ घूम रहा है । सरकारी तंत्र को इस कि जानकारी लगने पर भी आज 3 दिन बाद भी सचिब अपने पद पर काविज है । और तो और आला अधिकारियों ने भी सरकारी फरमान के खिलाफत करने वाले गैर जिम्मेदाराना हरकती सचिब को  बिन कार्यबाही के बख्स दिया है । बही सरपंच ओर उसका पूरा परिवार खोफ के साये में इस दफ्तर से उस दफ्तर के चक्कर लगा रहा है 
ओर तो ओर जिला मुख्यालय पर जाने पर कलेक्टर महोदय महिला सरपंच की बात सुनने को भी राजी नही दिखाई दे रही है । महिला  सरपंच का कहना है कि सरकारी फरमान का पालन करना हमारा भी दायित्व है लेकिन सचिब महोदय ने हमे न तो बुलाया न ही संपर्क करने पर कोई जवाब दिया । जिस बजह से पूरे जिले में पँचायत की बदनामी हो रही है  सरकारी आला अधिकारियों से मिलने पर हमें ही नोटिश देने की बात कही जा रही है । ऐसा लगता है की हम ने ध्वजारोहण न होने की शिकायत करना ही महंगा सावित हो सकता है । अगर कांग्रेस सरकार में देश विरोधी हरकत  सरकारी तंत्र को  दिखाई नही दे रही और फिर उस के बाद ध्वजारोहण न होने पर कोई भी कार्यबाही सचिब पर आज 3 दिन बाद भी नही की जा रही है । यह तो सीधा सा सरकारी तंत्र की कमजोरी दिखाई दे रही है


सरपंच - मुझे तो इतना पता था हर वर्ष की तरह हमे ध्वजारोहण करना है में जब पँचायत पहुची तो बहा न सचिब महोदय नजर आए , न कोई भी ध्वजारोहण की व्यवस्था मेने जब सम्परक करना चाहा तो उनका मोबाइल नही लगा- इस बात की शिकायत अधिकारीयो से भी की तो उल्टा हमे भी नोटिस की बात कही जा रही है । 


जिला कलेक्टर का कहना है कि हम इस प्रकार की घटना की जल्द  जांच करने के लिए जिला CO से बात करेंगे ।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल