विरासत चन्देरी--सर्वधर्म समभाव* *ईसाई चबूतरा* ---------------------- ----------------------

 


      किला पहाड़ी पर स्थित एक अनाम चबूतरा और चबूतरा पर स्थापित पाषाण निर्मित प्रभु यीशू की पहचान प्रतीक चिन्ह क्रूस चन्देरी में ईसाई समुदाय से संबंधित किसी अनाम सदस्य की उपस्थिति का एक मात्र साक्ष्य होकर विरासत चन्देरी का अभिन्न अंग है | पूर्व काल में चबूतरा के आसपास एक अन्य चार दीवार के निशानात चबूतरा का ही अंग जान पडते है। अच्छी बात यह है कि चबूतरारूपी स्मारक बहुत हद तक मजबूत स्थिति में मौजूद है।


           19वीं सदी स्थापना का संकेत देता यह चबूतरा, चबूतरा से लगकर चार दीवार के निशानात, पत्थर पर उकेरा गया क्रूस का चिन्ह प्रभु यीशू की याद सहित उनके द्वारा किए गए त्याग, बलिदान की याद दिलाता हुआ हेरिटेज चन्देरी के समक्ष शोध-खोज हेतु मार्ग प्रशस्त करता है |


       आज महत्वपूर्ण यह नही है कि इस चबूतरा एवं चबूतरा पर प्रभु यीशू के पहचान प्रतीक चिन्ह क्रूस का निर्माण कब, किस काल खण्ड़ में हुआ है | आज महत्वपूर्ण यह भी नही है कि इस चबूतरा का निर्माण, क्रूस का निर्माण किसने और क्यों करवाया |


        आज महत्वपूर्ण यह भी नही है कि उस अनाम ईसाई सदस्य का नाम क्या था और चन्देरी से उसका किस प्रकार और क्या संबंध था |


           यदि आज महत्वपूर्ण है तो वह यह है कि इस चबूतरा पर प्रभु यीशू की निशानी-प्रतीक क्रूस पत्थर पर उत्कीर्ण होकर हमारे समक्ष है जो हेरिटेज चन्देरी की अमूल्य धरोहर हो कर आज क्रिसमस डे,  प्रभु यीशू के जन्म दिन की खुशी में संरक्षण एवं जीर्णोद्वार की मांग करता है |
----------------------------------------
*हेरिटेज चन्देरी-हमारी पहचान*
----------------------------------------
*एक दिन तो गुजारिए चन्देरी में*


              *भवदीय*
  मजीद खां पठान (सदस्य)
जिला पर्यटन संवर्धन परिषद
          चन्देरी म. प्र.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल