उत्तराखंड में भारी बारिश की मार, कई जगहों पर बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर भारत में इन दिनों लोगों को खराब मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है. इसको लेकर सरकार ने कई जगहों पर स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.


पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे. इसके अलावा उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी को देखते हुए सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.


वहीं टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में भी 14 दिसंबर को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.


उत्तराखंड में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है, सड़कों पर खड़े वाहन जम गए हैं, लोग अचानक इतनी बर्फबारी देखकर हैरान हैं. यहां इलाके सूनसान पड़े हैं. इस बीच सैलानी बर्फ के साथ डांस मस्ती कर खुशी मना रहे हैं.


उत्तराखंड के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भी जैसे बर्फिस्तान बन गए हैं. हिमाचल प्रदेश के 6 ज़िले बर्फ से पटे पड़े हैं, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तो कश्मीर में भी लोगों को कुल्फी जम रही है, पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर से लेकर डोडा तक आसमान से बर्फ गिर रही है.


पहाड़ों पर बर्फ और मैदानों में बारिश और ओलों ने नाक में दम कर दिया है. राजस्थान में भी ओले गिरे हैं. इससे बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद हो गई है.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल