लद्दाख से पटना तक, ठंड से जम गया उत्तर भारत, नए साल में सर्दी से मिलेगी राहत या बनेगी आफत


  • दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 119 साल पुराना रेकॉर्ड, सर्दी के साथ पड़ी कोहरे की भी मार, ठिठुरे लोग

  • उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में गलन महसूस की गई, कई जिलों में स्कूल बंद रखने के निर्देश

  • भयंकर सर्दी और कोहरे की वजह फ्लाइट्स और ट्रेनें भी हुईं प्रभावित, यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

  • मध्य प्रदेश, पटना, श्रीनगर, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप, बारिश का भी अनुमाननई दिल्ली
    उत्तर भारत इन दिनों भयानक सर्दी के साथ-साथ कोहरे की मार से जूझ रहा है। पिछले 119 साल में सोमवार का दिन दिल्ली में दिसंबर का सबसे सर्द रहा। इस दौरान तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में गलन महसूस की गई। भयंकर सर्दी और कोहरे ने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है। इसकी वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। उत्तर भारत में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, कई वैज्ञानिकों ने इस पर पूर्वानुमान लगाया है।
     

    मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को शीत लहर को प्रकोप रहा तथा उत्तरी भाग एवं कुछ अन्य इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को राज्य के 52 जिलों में से 29 जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की तो कहीं-कहीं पर सामान्य बारिश हो सकती है। भारत मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में सोमवार सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर, उमरिया एवं दतिया में दर्ज किया गया।

  • वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि ग्वालियर में अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने कहा कि सतना, रीवा, दमोह, दतिया, शहडोल, सागर एवं ग्वालियर जिलों में घना कोहरा छाया रहा। मिश्रा ने बताया कि उमरिया, सिवनी, दतिया एवं ग्वालियर जिलों में तीव्र शीतलहर तथा कुछ स्थानों पर शीतलहर चली। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा और प्रदेश के 29 जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की तो कहीं-कहीं पर सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल