फ़िल्म 'पानीपत' का विरोध  आगरा, बागपत में फिल्मकार आशुतोष का पुतला फूंका;



 












  • महाराजा सूरजमल के किरदार व इतिहास से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

  • उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पानीपत फिल्म का विरोध 


बागपत/आगरा. फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर की मेगा बजट मूवी पानीपत द ग्रेट बिट्रेयल में फिल्माए गए भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के दृश्यों व संवादों को लेकर उत्तर प्रदेश में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। मंगलवार को बागपत में महाराजा सूरजमल जागरुक समिति ने फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। वहीं, आगरा के तमाम सिनेमा हॉल में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। लोगों ने महाराजा सूरजमल के किरदार के साथ अन्याय करने और इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।बागपत के बड़ौत तहसील में बावली रोड जाम लगाते हुए महाराजा सूरजमल जागरूक समिति के पदाधिकारियों ने फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समिति के पदाधिकारियों ने फिल्म पानीपत का विरोध करते हुए सिनेमा संचालक को भी फिल्म न चलाने की चेतावनी दी है। वहीं फिल्म के प्रति जाट समाज में रोष को देखते हुए बड़ौत सिनेमा के संचालक ने फिल्म के सभी शो बन्द कर दिए है।


समिति पदाधिकारी दीपक बामनोली ने कहा- फिल्म पानीपत में जाट समाज के आदर्श महाराज सूरजमल को लालची दिखाया गया है, जो उनके चरित्र और इतिहास के साथ फिल्म निर्देशक की ओर से सीधी छेड़छाड़ है। इसे जाट समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हम फिल्म का विरोध करते है। इसके बाद बड़ौत तहसील पहुंचे और एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन देते हुए फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस दौरान दीपक बामनोली का कहना था कि वो गांधी और गोडसे दोनो को मानते हैं। यदि फिलम पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो वे सिनेमा घरों में आग भी लगा सकते हैं।



वहीं, आगरा में फिल्म पानीपत के विरोध में जाट समाज ने प्रदर्शन किया। उन्होंने फिल्म में सूरजमल के किरदार के साथ अन्याय करने और इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारी लोगों ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवरिकर का पुतला दहन कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।





Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल