एमसीयू में 23 से शुरू होनी है सेमेस्टर परीक्षा, छात्र और फेकल्टी का विवाद नहीं थमा  

 



 





मप्र / एमसीयू में 23 से शुरू होनी है सेमेस्टर परीक्षा, छात्र बोले- फैकल्टी को बचाने के लिए हमें बनाया जा रहा निशाना 



भोपाल .माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में जातिवादी टिप्पणी करने वाली दो एडजंक्ट फैकल्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर उन्हें अपराधी बना दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में करीब 23 छात्र-छात्राओं की पहचान की गई है। 23 दिसंबर से विवि में सेमेस्टर परीक्षा शुरू होनी है। ऐसे में छात्र परेशान हैं। उनका कहना है कि फैकल्टी को बचाने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। वहीं मामले में अनुशासन समिति विवि प्रशासन को सोमवार को रिपोर्ट सौंपेगी।


एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री उपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रविवार को एमसीयू में फैलाया जा रहा जातिवाद का मुद्दा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाया गया है। हालांकि, वे मूल रूप से प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करने की मांग को लेकर चौहान के पास पहुंचे थे


करणी सेना छात्रों के समर्थन में उतर आई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बयान जारी कर दोनों फैकल्टी को बाहर करने और छात्रों पर की गई एफआईआर तत्काल वापस लेने की मांग की है। वहीं कुलपति दीपक ितवारी द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई के चलते उनका पुतला दहन करने की चेतावनी भी दी गई है। मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संस्कृति बचाओ मंच ने भी फैकल्टी को हटाने की मांग की है। इधर, सोशल मीडिया के माध्यम से भीम आर्मी ने दिलीप मंडल से विवि आने की अपील की है।





Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल