तीन दिन में ली दूसरी हैट्रिक,दीपक चाहर ने किया फिर कमाल 


बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दीपक चाहर ने एक बार फिर कमाल कर दिया. चाहर ने तीन दिन में दूसरी बार हैट्रिक ली है. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में राजस्था्न की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 6 गेंद पर ही चार विकेट ले लिए. दीपक चाहर  की घातक गेंदबाजी के कारण विदर्भ की टीम निर्धारित 13 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 99 रन ही बना सकी. चाहर ने 6 की इकोनॉमी से 18 रन देकर चार वि‌केट लिए. चाहर का कहर विदर्भ पर 13वें ओवर में टूटा.
उन्होंने पहली गेंद पर रुषभ राठौड़ को अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद चाैथी गेंद पर दर्शन नालकंडे, पांचवीं गेंद पर श्रीकांत और ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षय वाडकर को अपना निशाना बनाकर हैट्रिक ली. विदर्भ की ओर से सर्वाधिक 24 रन अक्षय कोलहर ने बनाए.
दो दिन पहले ही दीपक चाहर ने नागपुर टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सात रन पर हैट्रिक सहित छह विकेट लिए थे और वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी भी बने. यही नहीं टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह किसी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी है. उन्होंने अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा. चाहर से पहले टी20 फॉर्मेट में सबसे अच्छीठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. उन्होंहने 2012 के खिलाफ जिम्बा‍ब्वेि के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे.



अपनी इस दमदार गेंदबाजी के कारण पिछले तीन दिनों से वह दुनियाभर में छाए हुए हैं. बांग्लादेश   के खिलाफ तीसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम उन्हें सोमवार को रैंकिंग में भी मिला ‌था. टी20 की रैंकिंग में उन्होंने 88 पायदान की लंबी छलांग लगाई थी और वह 42वें स्था न पर पहुंच गए.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल