मंत्री श्री सिलावट और श्री शर्मा द्वारा कैंसर मशीनों का लोकार्पण

मंत्री श्री सिलावट और श्री शर्मा द्वारा कैंसर मशीनों का लोकार्पण
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में कैंसर रोग के इलाज की दो मशीनों हेलसियान और ब्रेकीथेरेपी का लोकार्पण किया। श्री सिलावट ने भोपाल में इन मशीनों की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उच्च गुणवत्ता के इलाज के कारण इसकी देशभर में विशिष्ट पहचान है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन आधुनिक मशीनों से कैंसर रोगियों को अच्छा इलाज मिल सकेगा।


अस्पताल की सीईओ श्रीमती दिव्या पाराशर ने बताया कि ज्यादातर कैंसर के इलाज में रेडियोथेरेपी उपयोगी होती है। यह इलाज की सरल विधि है लेकिन आधुनिक इलाज के रूप में कैंसर के मरीज को ब्रेकीथेरेपी उपचार दिया जाता है। इस विधि से शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को कम नुकसान पहुँचता है। ब्रेकीथेरेपी का मुख्य रूप से मुख, आहार नली, प्रोस्टेट और गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिये उपयोग किया जाता है।


डॉ. विधि गुप्ता ने बताया कि हेलसियान मशीन का प्रयोग टारगेटेड रेडिएशन के लिये किया जाता है। यह मशीन स्विटजरलैण्ड की आधुनिक चिकित्सा उपकरण के रूप में गिनी जाती है। मरीजों को इसके लिये अब देश के अन्य संस्थानों में जाने की जरूरत नहीं होगी। हेलसियान मशीन आईटीआरटी युक्त है। इसमें सी.टी. स्केन और वेरीफिकेशन परफेक्ट रूप से होता है। इसका उपयोग पेट, प्रोस्टेट और लंग्स कैंसर में मुख्य रूप से किया जाता है।


विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा के इलाज की जानकारी ली


मंत्री श्री सिलावट और श्री शर्मा ने अस्पताल में इलाज करवा रहे विधायक श्री बनवारी लाल शर्मा के उपचार की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उनके उपचार के लिये राज्य सरकार की ओर से बेहतर प्रबंध किया जाएगा।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल