राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में प्रभात फेरी संदेश यात्रा दूसरे दिन ढेकहा पंहुची


महात्मा गांधी ने अन्याय को कभी बर्दास्त नही किया-राजमणि
रीवा, 04 अक्टूबर 2019। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार म0प्र0 कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा रीवा शहर में की जा रही प्रभात फेरी संदेश यात्रा राज्यसभा सांसद एवं म0प्र0 कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजमणि पटेल के नेतृत्व में आज शहर के ढेकहा वार्ड नं. 05 मे पंहुची, ढेकहा तिराहा से जैसे ही विचार यात्रा मोहल्ले मे दाखिल हुई महिलाआंे ने कलश दिखा कर एवं तिलक लगा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। ढेकहा मोहल्ले के विभिन्न इलाको में भ्रमण के दौरान कांग्रेस पदाधिकारी गांधी टोपी लगा कर हाथ मे झण्डा लिये हुये महात्मा गांधी अमर रहें एवं कांग्रेस पार्टी जिन्दा बाद का नारा लगा रहे थंे। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये म0प्र0 कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश प्रवक्ता एड0 महमूद खान ने बताया कि भ्रमण के उपरान्त ढेकहा तिराहा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि कांग्रेसजनों को गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, जिन्होने अपने जीवन में दूसरों को वही शिक्षा दी जिसे उन्होने खुद भी अंगीकार किया। श्री पटेल ने कहा कि गांधी जी अन्याय के विरूद्ध संघर्ष करने में कभी कोताही नही बरतते थें, कांग्रेसजनों को भी उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। श्री पटेल ने कहा कि कामगार मजदूर भाइयों के लिये ढेकहा में प्रतिक्षालय का निर्माण शीघ्र कराने हेतु प्रयास किया जायेगा। सभा का संचालन जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप सोहगौरा ने किया। इस दौरान सभा को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डाॅ0 अब्दुल मुजीब खान, प्रदेश सचिव शिव प्रसाद प्रधान ने भी संबोधित किया।
  यात्रा में सांसद महोदय के साथ प्रदेश प्रवक्ता महमूद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पटेल, डाॅ0 विमल कुमार दुबे, मधुर पटेल, डाॅ0 आर.बी. सिंह, अशोक सिंह बुढ़वा, छोटी दरगाह अध्यक्ष अनस अब्बासी, पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला शहर कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सर्राफ, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी, कांग्रेस नेता व खैरा सरपंच अनिल सिंह पिन्टू, नगर निगम पार्षद 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल