टूरिस्ट स्पॉट बनेगा गुजरात के स्थान जहां पीएम मोदी बेचते थे चाय

अंजना मिश्रा 
 : एक वक्त ऐसा था जब कम उम्र में आर्थिक तंगी के चलते मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के वडनगर में एक स्टॉल पर चाय बेचते थे। अब पर्यटन मंत्रालय ने फैसला लिया है कि वो वडनगर के इस स्थान को पर्यटन केंद्र  के रूप में विकसित करेगा।
दरअसल हाल ही में पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर गए थे। यहां पर उन्होंने ऐसे स्थानों की पहचान की जिन्हें यहां पर पर्यटन बढ़ाने के लिए विकसित किया जा सकता है।
इतना ही नहीं अपने इस दौरे के दौरान ही पटेल उस स्टॉल पर भी पहुंचे, जहां पर अपने बचपन के दिनों में मोदी चाय बेचते थे। यह चाय की स्टॉल वडनगर के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के नजदीक बनी हुई है।
अब पर्यटन मंत्रालय की योजना है कि वो इस स्थान को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करे।
दरअसल पीएम मोदी ने तमाम मौकों पर खुद को चायवाला बताया था। 2014 लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रचार के दौरान उन्होंने बचपन में अपने चाय बेचने के किस्से भी सुनाए थे।
पीएम मोदी के चाय बेचने के किस्सों को लेकर विपक्ष ने भी उनपर काफी निशाना साधा था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने चाय पर चर्चा अभियान शुरू कर मतदाताओं के बीच जाने का फैसला लिया था।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल