शिवराज पर कमलनाथ का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी की घोषणा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि दस दिन में कर्ज माफ़ी का वादा था, लेकिन 25 दिन बाद भी कारजमाफी की घोषणा अमल में नहीं आई। वहीं उन्होंने इसके बजट पर भी सवाल उठाए हैं। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पलटवार किया है।  पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि 'जिसको लोग घोषणा वीर कहते है। जिनके कार्यकाल में की गई हजारों  घोषणाएं;आज भी अधूरी है, वो हमारी 22 दिन की सरकार को हमारी घोषणा याद दिला रहे है। कमलनाथ ने कहा शिवराज की मनोदशा हम समझ रहे है। सत्ता से हटने के ग़म से वे अभी तक उबर नहीं पा रहे है। अभी उन्हें विपक्ष में बैठे मात्र 22 दिन ही हुए है। अभी तो उन्हें वर्षों आराम करना है। उनकी हड़बड़ाहट व बेचैनी समझी जा सकती है





चिंता ना करे, हमारी सरकार हर वादा पूरा करेगी। किसान हमारे साथ खड़ा है। हम पर उसे पूरा विश्वास है।उसे पता है कि जो हमने कहा है , वो पूरा ज़रूर करेंगे। 1 घंटे में ही क़र्ज़ माफ़ी के आदेश जारी कर दिए। फिर केसी वादाखिलाफ़ी ? सीएम ने कहा जिस शिवराज ने अपने 13 वर्षीय कार्यकाल में किसानो का एक ढेला का क़र्ज़ भी माफ़ नहीं किया। निरंतर किसानो की कर्ज़माफ़ी का उन्होंने व उनके मंत्रियो ने मज़ाक़ उड़ाया
कर्ज़ माफ़ी से वे मुकरते रहे। वो आज किस मुंह से कर्ज़माफ़ी पर सवाल पूछ रहे है ? उन्हें क़र्ज़माफ़ी पर तो बात करने तक का भी हक़ नहीं है। ख़ुद कह रहे है कि राहुल जी ने घोषणा की थी कि सरकार बनते ही 10 दिन में किसानो की कर्ज़माफ़ी की घोषणा कर देंगे। हमने तो सरकार बनते ही 1 घंटे में ही कर्ज़ माफ़ी के आदेश जारी कर दिये। फिर केसी वादाखिलाफ़ी ? वो कह रहे है कि क़र्ज़ माफ़ी पर कोई अर्ज़ी , आवेदन मत लो। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यूपी , महाराष्ट्र में भी कर्ज़ माफ़ी की घोषणा हुई है। वहां भी किसानो से आवेदन लिये गए। कब किसानो के खाते में राशि आयी, यह उनसे भी पूछ ले शिवराज। हर चीज़ की एक प्रक्रिया होती है। उसका पालन करना पड़ता है।






 




 













 





Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल