जनसंपर्क के नये बॉस पी.नरहरि! विजया पाठक

जनसंपर्क के नये बॉस पी.नरहरि!
विजया पाठक
जनसंपर्क आयुक्त पी.नरहरि वर्तमान में जनसंपर्क के नये बॉस बन गये हैं। ये मंत्री भी बन बैठे हैं, पीएस भी बन बैठे हैं और मैनेजर भी बन बैठे हैं। इनकी मर्जी के बिना जनसंपर्क का पत्ता भी नही हिलता है। यहां तक कि जनसंपर्क कार्यालय में इन्होंने पत्रकारों से मिलने के लिये अपने अधीनस्थ अधिकारी को नियुक्त कर रखा है क्योंकि इन साहब के पास समय ही नही कि वे पत्रकारों से मिल सकें। इनकी नजर में पत्रकारों की कोई अहमियत ही नही है। वैसे पी. नरहरि जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के साथ-साथ नगरीय विकास आयुक्त का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। साहब ज्यादातर समय नगरीय विकास विभाग में बिताते हैं, जनसंपर्क विभाग में तो ये खाली समय में आते हैं। वैसे भी अक्कड़, अभद्र व्यवहार के रूप में चर्चित जनाब सरकार के चहेते बनने का तो खूब प्रयास करते हैं लेकिन इनकी कार्यप्रणाली कमलनाथ सरकार की छबि धूमिल कर रही है। जबसे यह जनसंपर्क का जिम्मा संभाले हुए हैं तबसे सरकार और मीडिया का जैसे संपर्क की टूट गया है। वैसे सरकार ने बड़े अरमानों के साथ इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी कि यह अपनी कुशलता और ईमानदारी से मीडिया को मैनेज कर लेंगे और सरकार की नकारात्मक छबि को निखारने का प्रयास करेंगे लेकिन ऐसा नही हो सका। अब मजबूरी में इन्हें विभाग में रखकर ढोना पड़ रहा है। शायद इनकी नाकामी के चलते विभाग के पीएस को बदला गया है, जो इनकी कारगुजारियों पर भी नजर रखेंगे। अब देखना होगा कि इतने महत्वपूर्ण विभाग के मुखिया की नाकामी को कमलनाथ सरकार कब तक ढोती है और अपनी फजीहत करवाती रहती है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल