दिल में दर्द है मन दुखी है फिर भी आपकी परेशानी में हमेशा खड़ा रहूंगा- सिंधिया

दिल में दर्द है मन दुखी है फिर भी आपकी परेशानी में हमेशा खड़ा रहूंगा- सिंधिया
बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों को लेकर पहुँचे सिंधिया, ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सिंधिया हुए भावुक ।
मुंगावली-  मंगलवार को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित छह गांवों का दौरा किया इस दौरान इनके साथ प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, श्रम व प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी साथ थे। इस दौरे पर सिंधिया ने ग्रामीणों से चर्चा की व उनकी खराब हुई फसल को देखा। लेकिन इस बीच ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सिंधिया भावुक हो और कहा कि जब कोई व्यापारी लेन देन करता है और उसमें कोई हानि हो जाये तो चोट नही लगती। क्योकि बो हानि पैसों की हानि होती है। पर मेरा और आपका रिश्ता एक सदैव मैंने तो माना था कि ह्र्दय का रिश्ता है विकास प्रगति का रिश्ता है। मैने तो जरूर माना था की एक एक जन जन के ह्रदय के अंदर मेरा रिश्ता है। सत्रह साल आपकी सेवा करने का सौभाग्य मुझको मिला। और जो सम्भव हो सका बो मैंने कोशिश की, सादगी के साथ, भ्र्ष्टाचार न पनपे, विकास हो प्रगति हो जन जन के साथ रिश्ता हो लेकिन कहीं न कहीं शायद उसी में मेरी कमी रह गई होगी। पिछले तीन महीने से में कई कारण बस व्यस्त रहा। दिल में पीड़ा भी है में आपडे झूठ नही बोलूंगा। और मेरा कोई राजनीतिक जिम्मेदारी भी बाकी नही रही थी। लेकिन जब मैंने सुना कि क्षेत्र में बाढ़ आई है। मेरी जनता नही परिवार के लोग परेशान है।  उसी समय में चुकी कई चीजें होती है जो मस्तिष्क में आभास नही कर सकते लेकिन दिल का रिश्ता होता है। उसी समय में मैंने सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह से आनुरोध किया कि मैं अपने गाँव में जाना चाहता हूं क्या आप मेरे साथ चलेंगें। क्योकि सुखके समय में में आपके साथ रहूं न रहूं एक सामान्य नागरिक के रूप में क्योकि वही मरी आज  हैसियत है लेकिन कोई आये न आये सिंधिया परिवार का मुखिया आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा।
जो महाराज कहेंगे में करूँगा:-
इस भृमण के दौरान प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप की चिंता महाराज को इतनी है कि उनको जैसे ही बाढ़ व अतिवर्षा की सूचना मिली वह अपने सारे कार्य छोड़कर आपके बीच आये हैं और मंत्रियों को भी लेकर आये हैं। और आपके लिए महाराज जो निर्देश करेंगे राजस्व के नियमानुसार निर्देशों का पालन किया जाएगा। 
- आज तक किधर है सांसद-
इस भृमण कार्यक्रम के दौरान विधायक ब्रजेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि आज हम लोग परेशान है किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। लेकिन सांसद को कई कार्यक्रम में जाने के लिए समय है पर आज दिनांक तक किसानों की फसलें देखने का समय नही मिला और जैसे ही महाराज सिंधिया का कार्यक्रम बना तो इनको बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की याद आई।
जगह- जगह किया गया भव्य स्वागत-
लोकसभा चुनाव के परिणामो के बाद पहली बार क्षेत्र भृमण पर आए सिंधिया का ग्रामीण क्षेत्र में व शहरी क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जैसे ही सिंधिया ने नगर में प्रवेश किया वैसे की कांग्रेस के कार्यकर्तायों का हुजूम उमड़ पड़ा और नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया


स्वदेश शर्मा अशोकनगर 


 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल