बूचड़खाना मंदिर के मार्ग मैं निर्मित होना आस्था पर कुठाराघात ( स्वदेश शर्मा)


बूचड़खाना निर्माण पर रोक लगने पर रायसेन रोड के रहवासियों और ग्रामीणों ने किया पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सम्मान


कंकाली माता मंदिर के समीप आदमपुर छावनी ग्राम पंचायत के अर्जुन नगर में बनने वाले बूचड़खाना हटाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण जन 2017 से लगातार संघर्षरत थे। इससे पहले भी जब रोक लगी थी तब भी कांग्रेस ने भोपाल से कंकाली मंदिर तक पैदल मार्च निकाला था। ग्रामीण जनों के अनुसार वे स्लॉटर हाउस हटने की आस छोड़ चुके थे। उन्होंने अंतिम प्रयास के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से गुहार लगाई और जनभावनाओं का सम्मान करते ही दिग्विजय सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह को पत्र लिखा। मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बिना देर किए घोषणा की कि वे जब तक पद पर हैं और कांग्रेस की सरकार है कंकाली मंदिर के पास बूचड़खाना नही बनेगा। आज ग्रामीण जनों ने सैकड़ों की संख्या में भोपाल आकर श्री सिंह के निवास पर कंकाली माता की चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। सभी लोगों ने मिलकर सम्मान के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अब उस क्षेत्र में स्लॉटर हाउस नही बनेगा। उन्होंने कहा कि वे कमिश्नर नगर निगम, भोपाल कलेक्टर से निवेदन करेंगे कि वे उनके साथ आदमपुर छावनी चलें और अन्य स्थानों का भी निरीक्षण करें जिससे स्लॉटर हाउस को कहीं और शिफ्ट किया जा सके।


इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह परिहार, आनंद नगर राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश यादव, उपाध्यक्ष ललित सेन, वार्ड 62 पार्षद मनीष यादव, आदमपुर छावनी के उपसरपंच प्रशांत ठाकुर, पड़रिया के सरपंच सुरेश इंदौरिया, दुलार सिंह पूर्व सरपंच आदमपुर, कांग्रेस प्रदेश सचिव संदीप शर्मा, कंकाली मंदिर ट्रस्ट के सदस्य संतराम दुबे, वरिष्ठ समाज सेवी यशवंत ठाकुर व मुकेश ठाकुर, त्रिलोक साहू, मनोज मिश्रा, महेंद्र परमार, गजेंद्र गर्ग, विकास पटेरिया, विवेक सोनी सहित अर्जुन नगर, आदमपुर छावनी, पड़रिया, कोलुआ, पठार, गुदावल क्षेत्र के सभी ग्रामीण जन व हिन्दू संगठनों  के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल