मोदी-कमल नाथ की सांठ गांठ का महा गठबंधन

मोदी-कमलनाथ की सांठ गांठ का  महा गठबंधन !


 प्रदेश सरकार के बारे  में सभी बुद्धि जीबी बर्ग अंबानी और अडानी के माध्यम से मोदी और कमलनाथ की  सांठ गांठ  की बात करते नही हिचकते  । और सत्य भी है क्यूंकि अभी कुछ दिन पूर्व कमलनाथ इंवेस्टर्स मीट के लिये मुंबई दौरे पर गये, वहां अनेक बड़े उद्योगपति कमलनाथ से मिले, लेकिन केवल मुकेश अंबानी के साथ खींचे गये फोटो को ही सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित किया गया  जिससे यह बात सत्य प्रतीत  होती  है कि मोदी और कमलनाथ की अंदरूनी सांठ गांठ गठबंधन दमदार है 
 वंही भाजपा के नेता   सरकार बनाने का ताल ठोंकते मिलते  है, बहराल  इसके पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के 109 विधायक जीतने पर भी सरकार बनाने की कोई उत्सुकता  न होना साफ करता है  कि कहीं न कहीं मध्य  प्रदेश में अप्रदर्शित  गठबंधन है। केन्द्र में मोदी सरकार तो राज्य  में कमलनाथ सरकार है। पूर्व में सुना जाता था कि कांग्रेस या भाजपा की सरकारें चल रही हैं यानि पार्टी विशेष पर बल दिया जाता था। बाद में यूपीए-एनडीए के नामों पर बल दिया गया। अब समीकरण बदल चुके हैं, इस समय जहां देश में मोदी सरकार वहीं प्रदेश में कमलनाथ सरकार है, भाजपा और कांग्रेस का नामोनिशान गायब है। कांग्रेस के कई नेता मोदी के खिलाफ केवल इसलिये बोलने से बचते हैं क्योंकि उनको भी लगता है कि कमलनाथ की जड़े गहरी हैं वहीं भाजपा के नेता भी कमलनाथ के खिलाफ बोलने से कन्नी काटते हैं, उन्हें डर है कि कहीं उपर से डांट न पड़ जाये। यही कारण है कि कमलनाथ बिल्कुल निश्चिंत है और सरकार बनाने-गिराने के खिलाड़ी चिंतित हैं। 
 अधिकांश भाजपाई  नेताओं की  बयान बाजी से लगता है कि सरकार अब गिरे की तब पर अंत मैं बही रोना की आला कमान की  हरी झंडी मिलने का इंतजार है। और कांग्रेस भी इसे  भली भांति मानती है  मोदी के नाथ है तो  हरी झंडी नही मिलने से रही  ह। कुल मिलाकर मामला अभी अधर में है। अब देखना ये है की ऊंट किस करवट बैठता है और  कब तक इस आंख मिचौली के महा गठबंधन की चर्चाओं  का दौर चलता है


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल