चिदंबरम पर इतनी सख्ती क्यों  ( विजया पाठक सम्पादक जगत विजन )


पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स‍ मीडिया मामले में इस वक्त सीबीआई की गिरफ्त में हैं। कोर्ट ने चिदंबरम को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया, अब इस मामले में चिदंबरम के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, साथ ही दूसरे मामलों को लेकर भी सुनवाई होनी है। दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही चिदंबरम को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार को सीबीआई और ईडी से जुड़े मामले की सुनवाई होगी। ये सारा मामला इस समय सुर्खियों में है। मीडिया से लेकर राजनैतिक गलियारों में सिर्फ एक ही चर्चा है और वह है चिदंबरम पर कानून का शिकंजा कंसा। मेरा इस मामले में नजरिया कुछ अलग है। चिदंबरम की गिरफतारी हुई, पेशी हुई, आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हुई। 
चिदबंरम का यह मामला कानूनी पक्ष से हटकर राजनैतिक मामला ज्यादा है क्योंकि बडा दिलचस्प है कि जिस मामले में चिदंबरम का नाम तक नही है उस मामले में उन्हें ऐसे गिरफतार किया गया है जैसे चिदबंरम ने कोई बडा अपराध किया हो। कार्रवाई करनी थी तो चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदबंरम पर की जाती, जिसकी यह कंपनी है। सीबीआई और ईडी ने पूरी ताकत झोंककर यह कार्रवाई की। मेरी नजर में यह मोदी सरकार की बदले की कार्रवाई भर है क्योंयकि जिस समय यपीए सरकार में चिदबंरम देश के गृहमंत्री थे, उस समय वर्तमान के गृहमंत्री अमित शाह को एक मामले में ऐसे ही गिरफतार किया गया था। यह उसी का बदला है। 
मैं भष्ट्रा चार के समर्थन में नही हॅू। यदि कोई कानून के दायरे से बाहर कार्य करता है तो निश्चित ही उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन जिस तरह से चिदंंबरम पर कार्रवाई की गई वह तरीका गलत है। चिदंंबरम कोई भगोडे नही है। वह राजनीति के बडे नेता है, पारिवारिक स्तर पर संपन्नं और जानी-मानी हस्ती हैं। उनका पूरा परिवार कहीं न कहीं कारोबार से जुडा है। उनके पिता पलनियप्पा चेतियार लेफ्टिनेंट कर्नल थे। आज़ादी से पहले भी कपड़ा मिल और चाय बाग़ान थे। उनके दो भाई बड़े उद्योगपति हैं। चिदंंबरम और उनके बेटे कार्ति पेशे से वकील हैं। मतलब पूरा परिवार कमाता है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल