अशोकनगर -विधायक द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

बारिस में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुचे विधायक खेत व गिरे हुए मकानों में हुए नुकसान का लिया जायजा
निटर्र गाव में आदिवासी बस्ती में गिरे मकानों को देखकर विधायक बोले आखिर इनको क्यो नही मिला पीएम आवास का लाभ। 
मुंगावली- बीते दिनों  हुई तेज बारिश के चलते  क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित  गांव का विधायक बृजेंद्र सिंह द्वारा  दूसरे दिन भी भ्रमण किया गया। रविवार को बारिस होने के बाद भी विधायक द्वारा भोपाल, सेमरखेड़ी, किरौला, लुहारी, निटर्र बड़ौली आदि गांवों का भृमण किया गया। इस दौरान खेत मैं खराब फसल को ग्रामीणों के साथ देखा तो गिरे हुए मकानों में पहुँचकर भी हुए नुकसान के बारे में लोगों से बात की गई। ई। गांवों में जहां विधायक द्वारा भृमण किया गया है उनमें देखा जाए तो वेतवा व अन्य नालों के पानी से सोयाबीन व उड़द की फसल मैं भारी नुकसान देखने मिला है। और किरौला गाव के ग्रामीणो का कहना है कि उनके गांव की अस्सी प्रतिशत फसल नष्ट हो गई है।
आदिवासी बस्ती में पहुचकर देखे हालात- 
अपने भ्रमण के दौरान विधायक जब निटर्र गाव की आदिवासी बस्ती मैं पहुँचे तो यहां इन लोगों के कच्चे मकान गिर चुके थे साथ ही कई परिवार त्रिपाल से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं जिनको देखकर विधायक व साथ चल रहे ब्लॉक अध्यक्ष दीपक पालीवाल, व प्रदुम्न सिंह दांगी द्वारा तहसीलदार यूसी मेहरा से एक ही सवाल किया गया कि इन गरीबों को आज तक पीएम आवास का लाभ क्यो नही दिया गया। इसके बाद विधायक द्वारा गाँव में भृमण किया और जो घर क्षतिग्रस्त हो चुके थे उसके अंदर जाकर पीड़ित परिवार से भी चर्चा की व राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
टीम बनाकर कराया जाए सर्वे- 
इस तरह अतिव्रष्टि के चलते जो फसलों को नुकसान हुआ है। उसका सही सर्वे कराया जा सके इसके लिए विधायक द्वारा तहसीलदार यूसी मेहरा को निर्देशित किया है कि आप एक दल गठित करें जिससे कि किसानों को हुए नुकसान का सही आंकलन किया जा सके। क्योकि अकेले पटवारियों से सर्वे कराने पर सवाल उठते हैं इसलिए एक टीम बनाकर सर्वे कराया जाए। इस भृमण के दौरान  जिलाध्यक्ष कन्हैराम लोधी, दीपक पालीवाल,प्रदुम्न सिंह दांगी, इफ्तखार मोहम्मद, जावेद जमीदार के अलावा अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।


                                                      स्वदेश शर्मा 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल