अरुण जेटली एक अमूल्य प्रतिभा के धनी

 25 अगस्त 2019, वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने अपनी पुरानी यादें साझा की हैं. उन्होंने अरुण जेटली के कानून और वित्त मंत्री रहते किए गए कामों को याद किया और उनके साथ बिताए गए पलों के बारे में भी बताया. भूपेंद्र ने बताया कि अरुण जेटली का मिलनसार स्वभाव कभी भूलाया नहीं जा सकता. अपने जीवन के अंतिम समय में बीमारी से जूझते हुए उन्होंने कभी इसे महसूस नहीं होने दिया. वे लगातार सक्रिय रहे. उनका कद बहुत बड़ा था, किंतु उनका हृदय उतना ही सरल. वे प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे, किंतु सहजता में उनका कोई सानी नहीं था. जो भी विषय उनके समक्ष रखा जाता, उसे ध्यानपूर्वक समझना और बारीकी से उसे परखना उनकी विशेषता थी.

अरुण जेटली एक उत्कृष्ट अधिवक्ता थे, लेकिन उनके तर्कों में केवल कानूनी दृष्टि नहीं, बल्कि मानवीयता व संवेदनशीलता का भाव उभर कर आता था. मानवीयता का दृष्टिकोण उनके जीवन का एक बहुत बड़ा पक्ष रहा है. उनका यह दृष्टिकोण उन्हें एक महान व्यक्तित्व बनाता है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत दिल्ली छात्र संघ के एक छात्र नेता के रूप में की. अरुण जेटली को लोकतंत्र को बचाने के लिए आपातकाल के विरुद्ध नेतृत्व करने वालों छात्रनेता के रूप में भी याद किया जाएगा.

लोकतंत्र के बुनियादी मूल्यों में उनका अटूट विश्वास इसी से पता चलता है कि आपातकाल के विरुद्ध उन्होंने देश के सबसे बड़े छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया. इस संघर्ष के दौरान वे जेल भी गए और वहीं से उन्होंने वकालत की परीक्षा भी दी. उनके जीवन का यह संघर्षपूर्ण किंतु महत्वपूर्ण पड़ाव दिखाता है कि वे कैसी अद्भुत मेधाशक्ति से संपन्न व्यक्ति थे. निर्विवाद है कि उन्होंने वकालत के दौरान कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अनेक प्रकार के जटिल से जटिल संवैधानिक विषयों को भी वे बहुत ही बेहतर ढंग से स्पष्टता के साथ प्रस्तुत करते थे.

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारों में उन्हें जो दायित्व मिले, उनका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया. देश में ग्राम न्यायालय का विषय हो, राज्यसभा के मतदान में सुधार हो या फास्ट ट्रैक न्यायालयों की बात हो, वाजपेयी सरकार में विधि मंत्री रहते हुए अरूण जेटली द्वारा किए गए ये कार्य हमेशा याद किए जाएंगे. नरेंद्र मोदी जी की सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री रहते हुए जीएसटी जैसे बड़े आर्थिक सुधार और आईबीसी कानून के पीछे अरुण जेटली की दूरदर्शिता ही प्रमुख कारण थी. मेरे लिए यह अविस्मरणीय है कि इन दोनों ही कार्यों से सम्बंधित संसद की समितियों का अध्यक्ष बनने का उन्होंने मुझे अवसर दिया. साथ ही, जब भी इनमें किसी प्रकार के कानूनी पक्ष को लेकर कोई समस्या हमारे सामने आई तो वे उसका भी समाधान करते थे.

संविधान तथा कानून का गहन अध्ययन रखने वाले अरुण जेटली नए विचारों के प्रति सदैव उदार रहे. यदि उन्हें कोई सुझाव दिया जाता तो उसको भी वे बड़े ह्रदय से स्वीकार करते थे. संसद में एक कुशल व सफल सांसद के रूप में उनका लंबा कार्यकाल रहा है. वे सर्वश्रेष्ठ सांसद भी रहे. मित्रों के सुख-दुख और समस्याओं में काम आना अरुण जेटली के स्वभाव की विशेषता थी. संकट के ऐसे अनेक क्षणों में मैंने अरुण जेटली को बहुत करीब से देखा है, जब वे मित्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए अपने व्यक्तिगत कार्यों की भी चिंता नहीं किया करते थे.

शायद यही कारण था कि उनके सम्बन्ध और सम्पर्क एक सामान्य नेता से लेकर समाज के शिष्ट वर्ग तक सबसे समान रूप से थे. राजनीतिक जीवन में भी वे सबसे मिलजुलकर तथा बेहतर संबंधों के साथ रहने में विश्वास रखते थे. विभिन्न राजनीतिक दलों से संवाद व सम्बन्ध रखना अरूण जेटली की कार्यशैली का अपना अंदाज रहा. अरूण जेटली की वक्तृत्व क्षमता भी अद्भुत थी. संसद में अनेक विषयों पर उनके दिए भाषण सहेजने योग्य हैं.

विविध विषयों पर ब्लॉग लिखना, सोशल मीडिया के उपयोग से संवाद कायम करना, सामाजिक विषयों की जानकारी देना, जटिल कानूनी विषयों को सरल ढंग से लोगों को समझाना अरुण जेटली के संवादप्रिय व्यक्तित्व को रेखांकित करने वाला पक्ष है. उनके साथ काम करने का जब भी अवसर मिला, तो कभी भी ऐसा नहीं लगा कि इतने बड़े व्यक्तित्व के साथ काम कर रहे हैं. इसके पीछे उनकी सहजता ही कारण थी. कभी कोई गलती अगर उनकी नजर में आती तो उसे बताने के साथ-साथ सुधारने का अवसर भी देते थे. जब भी कोई बात उन्हें अच्छी लगती थी तो वे प्रोत्साहित करते तथा कमियों के विषय में सुझाव व सलाह भी देते थे.

उनके ज्ञान क्षेत्र का विस्तार अनेक बार आश्चर्यचकित कर देता था. उनका व्यापक अध्ययन और विविध विषयों का विश्लेषण इतना गहन रहा कि उनके साथ चर्चा के दौरान ऐसा लगता मानों वे अभी-अभी एक किताब पढ़कर उठे हों. इतने वरिष्ठ होने के बावजूद वे इतने मित्रवत और मिलनसार ढंग से रहते थे कि कभी लगा ही नहीं कि मन में ऐसी कोई बात है, जो अरुण जेटली से नहीं कह सकते. संसद में इतने सहज रहा करते थे कि बजट पेश करने के बाद सबको अपने कमरे में बुलाकर इस तरह हंसी-मजाक, खाना-खिलाना किया करते थे कि लगता ही नहीं था कि वे अभी बजट पेश करके आए हों.

अरुण जेटली के जाने से मैंने तथा मेरे जैसे अनेक लोगों ने विश्वास के साथ आगे बढ़ाने वाला एक बड़ा भाई खोया है, जिसने हमेशा कुछ सही करने की दिशा दिखाई है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अरुण जेटली राजनीतिक जीवन में अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आम जनता और प्रबुद्ध वर्ग को मिलाने के सेतु की तरह रहे. निस्संदेह उनका निधन भारतीय जनता पार्टी और उसके विचार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी कभी पूर्ति नहीं हो सकती.


 


 


 


 


साभार- आज तक


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल