Breaking
25 Nov 2024, Mon

नशे की चपेट में शहर की यूवा पीढ़ी ,स्मैक गांजे का व्यापार खुलेआम संचालित पुलिस प्रशासन ने लगाया काला चश्मा?

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर शहर में लोग खुलेआम गांजे की बिक्री कर रहे हैं लगातार सूत्रों के मुताबिक  संवाददाता के पास इसकी जानकारी मिलती रही। जिसमें कुछ लड़के पटरी पर बैठकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हैं ऐसे कई इलाके हैं जहां गांजा शराब स्मैक जो खुलेआम चलता है पुलिस ऐसे मामलों में गंभीर नहीं हो रही है रोजाना शहर भर में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण आधा शहर नशे की लत में बर्बाद हो रहा है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर जोड़-तोड़ मैं लगे हैं। पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो करती है लेकिन कमजोर धाराओं और लाचर कानून व्यवस्था के चलआरोपियों की जमानत हो जाती है

शुजालपुर मंडी क्षेत्र में जमकर बिक रहा गंजा

शुजालपुर थाना इलाके के मंडी बस स्टैंड और ब्रिज के पास पटरी के पास से रोजना खुलेआम गांजा बिक रहा है पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद गांजे वा स्मैक की बिक्री बढ़ती जा रही है पुलिस की उदासीनता से गांजे की तस्करी के बड़े खेप शुजालपुर में आ रहे है जिसकी सूचना पुलिस का ना होना बहुत बड़ा सवाल है गांजे की बिक्री पर प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा शुजालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोज गांजे की बिक्री धड़ल्ले से हो रहा है मसच की जय हो समाचार पत्र अपने पिछले अंक में खबरें प्रकाशित करता आ रहा है जिसका असर भी हो रहा है बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस नाकाम हो रही नही

गांजे की हो रही बिक्री

शुजालपुर में स्मैक और गांजे की तस्करी का खेल खुलेआम चल रहा है शुजालपुर के और आसपास के इलाके में नशे का कारोबार को यह गांजा तस्कर धड़ल्ले से चला रहे है शहर के अधिकांश लोग यहां से ही गांजा ले जाकर सप्लाई करते हैं यहां गांजा शुजालपुर के एक नामी द्वारा लाया जाता है तस्करों ने भोले भाले लोगो को भी गांजा बेचने में लगा रखा है। वह 2 सप्ताह में ट्रेन वह बस में माल लेकर पहुंचते हैं तो उस पर कई बार पकड़े भी जाते हैं लेकिन छूट भैया नेताओं की मिलीभगत के चलते तस्करो पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है

नशेड़ियों की हिम्मत बढ़ी

नशे के कारोबारियों की हिम्मत बढ़ी है तो उस का सबसे बड़ा कारण है हे छूट भैया नेता क्योंकि छूट भैया नेताओं के संरक्षण की वजह से आज नशे का कारोबार और कारोबारी अपनी काली कमाई की चरम सीमा पर है शुजालपुर शहर में पुलिस जबसे एक्शन मोड में आई है । अपने एक्शन में आरोपी पकड़ते तो है लेकिन छोटी मोटी धारा लगाकर फिर से यह तस्कर अपने व्यापार को पुनः शुरू कर तस्करी में लग जाते हैं । बावजूद असामाजिक तत्वों ने अपने धंधे को चलाने के लिए जगह-जगह पर भी अपना अड्डा बना लिए शहर को नशे के सौदागरों ने अपने अड्डे बना लिए हैं गांजा , स्मैक और जुआ का कारोबार जोर शोर से चल रहा है इनका संचालन खूब किया जा रहा है

शुजालपुर की बहुत गलियों में मिलता है गंजा

राम मंदिर ,गल्ला मंडी, फ्री गंज,राय कानपुरा ,सिटी बस, स्टैंड मंडी ,बस स्टैंड मंडी यात्री प्रतीक्षालय,के पास भील खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास फ्रीगंज जैसे शहर में गांजा तस्कर अपने खुद के इलाकों में बहुत सुरक्षित मानते हैं और गांजे के खिलाफ थाना में कोई शिकायत भी नहीं दर्ज नही करवाते है जिससे अपराधी सीना तान कर घूमते हैं शुजालपुर में गांजा बेचने के नाम पर नाबालिको का इस्तेमाल किया जा रहा है पुलिस की उदासीनता से मंडी बस स्टैंड यात्री प्रतिक्षालय मैं नशेड़ी अपना अड्डा जमाए बैठे हैं जिससे राहगीरों महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन महिलाओं से छेड़छाड़ करते रहते है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *