उरई । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में दयानन्द वैदिक कॉलेज उरई में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने छात्र व छात्राओ से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर से जनपद में संचालित है। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत निर्धारित तिथियां हैं जहां पर पहुंचकर अपना वोटर कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि 28 नवंबर 2024 तक मतदाता सूची से संबंधित गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने युवा मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर देते हुए कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं का ऑफलाइन या ऑनलाइन फार्म-6 भर कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो युवा 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हो वह भी अग्रिम फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। समय अवधि पूर्ण होने पर सम्मिलित करने की कार्यवाही की जाएगी। नाम विलोपित या हटवाने, मृतक के लिए फार्म 7 भरना होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन, डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र हेतु आवेदन, शिफ्टेड मतदाताओं के लिए आवेदन और दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु निर्धारित फार्म-8 ऑफलाइन भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि की सेवाओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ऑनलाइन वेबपोर्टल https://voterportal.eci.gov.in या https://voters.eci.gov.in या voter helpline app का उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि 28 नवम्बर तक समस्त अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल, मृतक, डुप्लीकेट अथवा स्थानान्तरित मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया जाएगा। आगामी 23 व 24 नवंबर 2024 को विशेष अभियान तिथियों में अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची से संबंधित कार्यवाही करें, जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार हो सके।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडबाल, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित डीवीसी कॉलेज के प्राचार्य राजेश चंद्र पाण्डेय सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Leave a Reply