सुनील त्रिपाठी
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
सक्रिय मजदूरों की सूची पंचायत भवन में चस्पा करने का निर्देश
लोकपाल समाज शेखर ने गांव में प्रवास कर किया कार्यों का निरीक्षण
गांव के विकास में ईमानदारी से सभी निभाएं अपनी भूमिका:समाज शेखर
शहीद योगेश तिवारी की स्मृति में बने पार्क को विकसित व उपयोगी बनाने के दिए निर्दश
प्रतापगढ। लक्ष्मणपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चमरूपुर शुक्लान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर मनरेगा चौपाल का आयोजन लोकपाल मनरेगा समाज शेखर प्राण की अध्यक्षता में हुआ। लोकपाल ने मजदूरों की यथास्थिति व समस्याओं का चिन्हांकन किया वहीं सभी की मांग पर सक्रिय मजदूरों की सूची एक सप्ताह के भीतर पंचायत भवन में बैनर लगाकर सार्वजनिक करने का निर्देश ग्राम पंचायत सहित रोजगार सेवक को दिया। जिला विकास अधिकारी व प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी को 2023-24 व 2024-25 की अभी हाल ही में हुई सोशल आडिट की आख्या अबिलम्ब 5 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने हेतु दूरभाष पर वार्ता करके निर्देश दिया। साथ ही ग्राम की अपेक्षित जांच रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा जिससे नियमानुसार 1 माह के भीतर 5 अक्टूबर तक उक्त परिवाद का निस्तारण हो सके। बिलम्ब होने पर इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारी की होगी।
लोकपाल समाज शेखर 1 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम पंचायत स्थित बलीपुर परसन गांव में शहीद योगेश तिवारी की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देर रात्रि तक भागीदारी कर सभी का उत्साह बढाया। वहीं रात्रि प्रवास समीपवर्ती काछा ग्राम में बैद्य जगदीश नारायण शुक्ल के आवास पर किया। 2 अक्टूबर को दोपहर 12
बजे पंचायत भवन चमरूपुर में आयोजित मजदूर चौपाल में मजदूरों व ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए लोकपाल समाज शेखर ने सभी को गांव के विकास हेतु ईमानदारी से अपनी भूमिका निर्वहन करने का आवाहन किया।
समाजसेवी पवन शुक्ल द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद के सन्दर्भ में मनरेगा कार्यों का स्थलीय भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शहीद लेफटीनेन्ट योगेश तिवारी जी की स्मृति में बने पार्क के सामने व मुख्य मार्ग पर बोर्ड लगाने तथा पार्क के किनारे किनारे पौध रोपण, दौडने व टहलने हेतु ट्रैक का निर्माण करने तथा ओपेन जिम की स्थापना करके पार्क को उपयोगी बनाने के ग्रामीणों के सुझाव पर सम्यक विचार कर पंचायत को प्राथमिकता पर कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। वहीं नहर से बलीपुर सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण किया गया ग्रामीणों ने कहा कि कार्य अधूरा है, निरीक्षण में प्रथम दृष्टया मामला सत्य प्रतीत हुआ जिस पर निर्देश दिया गया कि तकनीकी सहायक उक्त कार्य का तकनीकी निरीक्षण करके नियमानुसार कार्य पूर्ण कराके एक सप्ताह के भीतर अवगत कराए। वहीं लोगों ने अवगत कराया कि उक्त मार्ग शमसेरगंज बाजार से बलीपुर सहित बढनी मुख्य मार्ग से जुडता है और यह महत्पूर्ण मार्ग है। जिस पर ग्राम प्रधान को लोकपाल ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर राजस्व अभिलेखों में दर्ज सडक पैमाने के हिसाब से खडन्जा का निर्माण कराके जनसामान्य का आवागमन सुगम बनाने का निर्देश दिया। गफफार के घर से खन्ता तालाब तक नाले का निरीक्षण किया गया जिसमें सिन्धौर मार्ग पर जनसामान्य ने पुलिया की मांग की। बताया गया कि एक पाईप डालकर नाले से आवागमन बहाल किया गया है अभी हाल ही में बरसात में पानी निकासी अवरूद्ध थी। पाईप के उपर से पानी बह रहा था। आवागमन भी प्रभावित हुआ था। जिस पर सभी की राय से रोजगार सेवक व प्रधान ने 2 पाईप और डालकर समस्या के समाधान का संकल्प लिया। खेत तालाब व अन्य शिकायतों का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया जिसमें आवश्यक संस्तुति व सुझाव लोकपाल द्वारा दिया गया
लोकपाल समाज शेखर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम सभा की बैठक करके ही योजना तय करने का निर्देश दिया कहा कि बिना ग्राम सभा के स्वीकृत के बनी योजना अवैध होती है। नियमों का पालन करके ही गांव का सर्वांगीण विकास सम्भव है। परिवादी पवन शुक्ल ने चौपाल में अवगत कराया कि मेरी पंचायत एप पर ग्राम पंचायत की साइट पर निजी व्यक्तियों का नम्बर व ईमेल अंकित किया गया है जिसका दुरूपयोग होने की सम्भावना है जिस पर खण्ड विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिया गया।
चौपाल में ग्राम प्रधान श्रीमती निर्मला,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अंकित गुप्त, तकनीकी सहायक अवधेश पटेल व प्रधान प्रतिनिधि मानिक चन्द्र व राजेन्द्र मौर्य तथा शिवमूर्ति दूबे व रोजगार सेवक अजय तिवारी, महिला मनरेगा मेठ आदि के साथ लोकपाल ने सभी समस्याओं पर चर्चा करके निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिया। कवि हरिबंश शुक्ल शौर्य सहित राजेश तिवारी, नगीना, चन्द्र शेखर शुक्ल आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षक व साहित्यकार अरूण रत्नाकर ने संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधान प्रतिनिधि मानिक चन्द्र ने किया।