उरई । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
इसी क्रम में जनपद जालौन में
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान जिलाधकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, अध्यक्ष नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने साबरमती रिपोर्ट” फिल्म अर्चना सिनेमाहॉल में देखी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने “द साबरमती” फिल्म देख कहा कि यह फिल्म हर भारतीय को जरूर देखनी चाहिए। उनका मानना है कि फिल्म देश के इतिहास के महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर करती है और देशवासियों को सही जानकारी देती है।
सदर विधायक ने भी इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म उन चेहरों का पर्दाफाश करती है, जो देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है।
विधायक माधौगढ़ ने भी फिल्म की प्रशंसा की और कहा कि इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई को जनता के सामने लाया गया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म भारतीय समाज को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है, जो देश के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देती है।
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षने कहा कि देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है।
Leave a Reply