Breaking
22 Dec 2024, Sun

एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा बन सकते पहली बार के वोटर । जिला निर्वाचन अधिकारी

उरई । भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ ने अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने का निर्देश दिया है, जिसके कम में राजेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिसके क्रम में समस्त को अवगत पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया जिसके तहत दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों / मतदेय स्थलों पर सम्पन्न किया जायेगा एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2024 को सम्पन्न किया जायेगा। ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी हो वह फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूचियों में शामित करा सकते है एवं नाम अपमार्जित कराये जाने हेतु फार्म-7 तथा नाम में संशोधन कराये जाने हेतु फार्म-8 भरकर अपना संशोधन करा सकते है। समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है कि वह अपने-अपने बी०एल०ए० बूथवार नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराये एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। उक्त बैठक में निम्नवत् अधिकारियों एवं मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, उपजिलाधिकारी माधौगढ़, उपजिलाधिकारी कालपी, उपजिलाधिकारी जालौन, डी०डी०ओ०/ डी०सी० एन०आर०एल०एम०, वी०डी०ओ० डकोर जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा राजनैतिक दलों से शान्तिस्वरूप प्रभारी निर्वाचन भा०ज०पा०, धीरेन्द्र शुक्ला जिलाध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतरसिंह जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, विनय चौरसिया जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, राजीव शर्मा निर्वाचन प्रभारी समाजवादी पार्टी, भगवती शरण पांचाल, जिला मंत्री बहुजन समाज पार्टी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *