Breaking
22 Jan 2025, Wed

इंदौर में मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब, हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन

इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर एक युवक ने पेशाब कर दी। घटना का सीसीटीवी मंगलवार को सामने आया। जिसके बाद विरोध में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।

घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की मांग की। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

आरोपी के साथ दो और लड़के भी थे आरोपी युवक मोइनुद्दीन का बेटा है, जो संजरी नाम से दुकान चलाते हैं। फिलहाल, उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। उसकी तलाश जारी है। आरोपी के साथ समीर और कालू नाम के दो अन्य लड़के भी थे। तीनों चंदन नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

व्यापारी ने कहा-मंदिर में आए दिन नशा करते हैं युवक स्थानीय व्यवसायी भरत खस ने बताया कि घटना सोमवार रात 9 बजे की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे पहले भी मंदिर में नशा करने वाले लोग पकड़े गए हैं। हर बार विवाद की स्थिति बनती है लेकिन पुलिसकर्मी कोई कार्यवाही नहीं करते।

टीआई ने कहा-आरोपी के खिलाफ सबूत मिले टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि तूफान सिंह नामक व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज कराई है। वीर सावरकर मार्केट के पीछे मोइनुद्दीन के बेटे ने धार्मिक स्थल के सामने पेशाब की। भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पेशाब करने के सबूत मिले हैं। जांच चल रही है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *