Breaking
11 Jan 2025, Sat

सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर युवा स्थापित कर रहे स्वयं का रोजगार- जिला पंचायत अध्यक्ष, युवा संगम मेले में युवाओं को स्वरोज गारमूलक मूलक योजनाओं से किया गया 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन स्थित वन परिसर में मंगलवार को आयोजित युवा संगम मेले का जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम विभाग तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित इस युवा संगम मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा योग्यता नुयार युवाओं का विभिन्न पदों हेतु प्राथमिक चयन किया गया साथ ही शासन की विभिन्न स्व रोज गारमूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को प्रदान किए गए युवा संगम मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है भारत आत्मनिर्भर बने और इसके लिए प्रत्येक नागरिक को भी आत्मनिर्भर बनन होगा नागरिकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक स्वरोजगारमूलक योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं का लाभ पाकर अनेक नागरिक ना सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बने हैं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं सरकार द्वारा महिलाओं को भी स्व-सहायता समूहों से जोड़कर बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार का मिशन है कि महिलाएं लखपति दीदी बनें। हमारे जिले में भी 15 हजार से अधिक लखपति दीदीयां हैं उन्होंने नागरिकों से कहा कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर स्वयं का रोजगार स्थापित करें और पूरी लगन तथा मेहनत कर सफलता के आयाम स्थापित करें कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा स्वरोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिले में स्वयं का उद्योग सेवा या व्यवसाय स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना समूह बैंक ऋण सहित अन्य स्वरोजगारमूलक योजनाओं का युवाओं को लाभ देकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं साथ ही जिले में रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है जिनमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा जिले के युवाओं का योग्यतानुसार चयन किया जाता है आज यहां भी विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है तथा अनेक कम्पनियों द्वारा युवाओं का रोजगार हेतु चयन किया गया है युवा संगम मेले में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा भी संबोधित किया गया

कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए स्टॉलों का किया निरीक्षण

जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा कलेक्टर अरविंद दुबे तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भदौरिया ने युवा संगम मेला स्थल वन परिसर में विभिन्न विभागों तथा औद्योगिक संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्टॉलों पर विभागीय स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी तथा औद्योगिक संस्थाओं द्वारा युवाओं का प्राथमिक चयन किए जाने के संबंध में जानकारी ली गई

स्वरोजगार योजनाओं से अनेक हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

युवा संगम मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मीणा तथा कलेक्टर  दुबे ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मुद्रा योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन पीएम स्वनिधि भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना सहित अन्य स्व रोजगार मूलक योजनाओं के हितलाभ से हितग्राहियों को लाभान्वित किया युवा संगम मेले में सांची विधानसभा अंतर्गत 10705 हितग्राहियों को 120 करोड़ रू से अधिक राशि के ऋण स्वीकृति पत्र तथा राशि वितरण पत्र प्रदान किए गए

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *