Breaking
21 Dec 2024, Sat

घर से कोचिंग के लिए निकला युवक हुआ गायब

सुनील त्रिपाठी
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

बाघराय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर छेमउ का पुरवा निवासी 15 वर्षीय युवक शुभम सरोज पुत्र महेन्द्र सरोज जो घर से 02/10/2024 की सुबह को कोचिंग पढ़ने के लिए निकला। जो अभी तक वापस नहीं आया। घर वाले परेशान है। हर जगह तलाश कर लिया लेकिन अभी तक कही पता नहीं चल सका। घर वालो ने शुभम सरोज के गुमशुदा होने की सूचना बाघराय पुलिस को दिया। पुलिस शुभम सरोज की तलाश में लगी है। अभी तक शुभम के न मिलने से परिवार जन परेशान है।

By archana

One thought on “घर से कोचिंग के लिए निकला युवक हुआ गायब”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *