सुनील त्रिपाठी
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
बाघराय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर छेमउ का पुरवा निवासी 15 वर्षीय युवक शुभम सरोज पुत्र महेन्द्र सरोज जो घर से 02/10/2024 की सुबह को कोचिंग पढ़ने के लिए निकला। जो अभी तक वापस नहीं आया। घर वाले परेशान है। हर जगह तलाश कर लिया लेकिन अभी तक कही पता नहीं चल सका। घर वालो ने शुभम सरोज के गुमशुदा होने की सूचना बाघराय पुलिस को दिया। पुलिस शुभम सरोज की तलाश में लगी है। अभी तक शुभम के न मिलने से परिवार जन परेशान है।
Omg