Breaking
22 Feb 2025, Sat

परीक्षा देने जा रहे युवक की मौत, बहन गंभीर घायल; बस सवार 8 यात्री भी घायल, शुजालपुर पचोर हाईवे पर बस कार की टक्कर में कार चालाक की मौत

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर-पचोर मार्ग पर गुरुवार सुबह 7:30 बजे एक टीकरीया-मालाखेड़ी जोड़ पर विजय ट्रैवल्स की बस और एक अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बस सवार 8 लोग घायल है।

ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसा अंकित

हादसे में मृतक अंकित सोनी अपनी बहन अंशिका (20) के साथ पचोर से अवंतिपुर बड़ोदिया होते हुए इंदौर परीक्षा देने जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंकित ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंस गया। जिसे 2 घंटे बाद दो जेसीबी मशीन व अन्य उपकरणों की मदद से निकाला गया।

गंभीर रूप से घायल अंशिका को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अंकित के पिता प्रमोद सोनी बजरंग दल से हिंदूवादी नेता है और ताऊ बनवारी सोनी भाजपा से सारंगपुर विधानसभा संयोजक है।

बस में सवार यात्री घायल

खिलचीपुर रूट पर चलने वाली बस (MP 13 ZN 0168) में सवार शुजालपुर के वार्ड 11 निवासी रमेश चंद्र, जो ड्राइवर केबिन में बैठे थे, वे भी टक्कर में घायल हो गए। बस में सवार कुछ महिलाओं समेत 8 अन्य यात्री भी चोटिल हुए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की ओर से तलेन अस्पताल पहुंचाया गया। 108 एंबुलेंस के पायलट विनोद पाटीदार और एमटी जयराम दांगी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

घायलों के नाम

1. अरुण पिता रोड जी वर्मा (15 वर्ष), ग्राम चाटूखेड़ा

2. अनीता पति गोपाल (60 वर्ष), शुजालपुर

3. गोपाल पिता नारायण प्रसाद (65 वर्ष), शुजालपुर

4. जुधीलाल पिता देवीलाल (40 वर्ष), पाटन

5. राम कन्या पत्नी अशोक वर्मा (46 वर्ष), पाटन

6. कृष्णा बाई पति रामप्रसाद (65 वर्ष), ग्राम दडगढ़ खुजनेर

7. सुशीला बाई (30 वर्ष)

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *