Breaking
24 Jan 2025, Fri

योगी जी मुझे माफ करा दो…’, एनकाउंटर के डर से एक्टर्स मुस्ताक खान और सुनील पाल किडनैपिंग कांड के आरोपी का सरेंडर

सुनील पाल और मुश्ताक खान समेत कलाकारों की किडनैपिंग के मामले में पुलिस ने बिजनौर के लवी गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. वहीं दो फरार थे. अब गैंग का एक फरार सदस्य खुद ही थाने पहुंचा और हाथ जोड़कर रोते हुए सरेंडर कर दिया.कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग के मामले में बिजनौर के लवी गैंग के सदस्यों का नाम सामने आया था. इनमें से गैंग के सरगना लवी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन गैंग के दो सदस्य फरार चल रहे थे. इनमें अंकित खन्ना उर्फ पहाड़ी और शुभम का नाम शामिल था. अब सोमवार देर शाम अंकित पहाड़ी रोता हुआ खुद ही बिजनौर कोतवाली शहर थाने में पहुंच गया.

अंकित ने थाने पहुंचकर वहां मौजूद पुलिस स्टाफ के सामने हाथ जोड़ लिए और रोते गिड़गिड़ाते हुए बोला कि उसका नाम अंकित खन्ना उर्फ पहाड़ी है. फिल्म एक्टरों के किडनैपिंग में शामिल हो कर उससे भारी गलती हो गई है. मेरठ पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. अपनी गलती का अहसास होने पर अब वो सरेंडर करने आया है. इतना सुनने के बाद थाने में मौजूद पुलिस कोतवाल और दूसरे दरोगा, सिपाही भी भौचक्के रह गए. क्योंकि जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दिन रात छापेमारी कर रही थी. वो खुद ही रोते बिलखते सरेंडर करने के लिए थाने आ पहुंचा.

10 बदमाशों के नाम सामने आए

दरअसल कलाकार सुनील पाल, मुश्ताक खान, राजेश पुरी, गुरूचरण सिंह सोढ़ी समेत कई एक्टर्स और फेमस पर्सनालिटी को इवेंट में भाग लेने के बहाने मुंबई से बुला कर उन्हें किडनैप किया गया था. किडनैपर्स करोड़ों की रकम की वसूल करते थे. जब इस मामले की जांच की गई तो वसूली करने वाले बिजनौर के लवी गैंग के दस बदमाशों के नाम पुलिस तफ्तीश में सामने आए थे.

एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार

इनमें सार्थक उर्फ रिक्की चौधरी, अजीम, सबीउद्दीन उर्फ सैफी, शिवा, आकाश उर्फ गोला, शशांक, अर्जुन कर्णवाल, लवी उर्फ सुशांत चौधरी उर्फ हिमांशु, इनमें से शिवा, आकाश, अर्जुन, और लवी उर्फ सुशांत को अलग अलग पुलिस एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. चारों बदमाशों की टांगो में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी हैं. अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया. बाकी बचे बदमाश बिजनौर में पुलिस के हत्थे चढ़े. रविवार की देर रात गैंग के मास्टरमाइंड लवी उर्फ सुशांत चौधरी और हिमांशु को एनकाउंटर के बाद बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लवी गैंग का एक सदस्य अभी फरार

ऐसे में अंकित उर्फ पहाड़ी अपने एनकाउंटर के डर से रोते बिलखते बिजनौर थाने पहुंच गया.अपनी गलती मान कर उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

बिजनौर के एस पी अभिषेक झा ने बताया अब इस गैंग का केवल एक गुर्गा शुभम फरार है, जो कि गैंग के सरगना लवी का मौसेरा भाई है. वह बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. सभी बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मुकदमा फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने की सिफारिश की जाएगी.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *