UP News: प्रयागराज में चल रहे विरोध के बीच छात्रों की मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से संज्ञान लिया है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) को समन्वय और संवाद स्थापित कर जल्द समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री की पहल के बाद UPPSC ने एक अहम निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब ‘वन डे-वन शिफ्ट’ में आयोजित की जाएगी
आरओ/एआरओ परीक्षा स्थगित
छात्रों की अन्य मांगों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है.इसका मतलब यह है कि फिलहाल आरो/एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह समिति विभिन्न पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिससे भविष्य में परीक्षा प्रणाली को और पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सके.
छात्रों के हित में उठाया कदम
छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उठाए गए इस कदम से मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और छात्रों की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह निर्णय आने वाले दिनों में प्रत्याशी छात्रों के लिए राहत लेकर आएगा.