Breaking
22 Feb 2025, Sat

योगी आदित्यनाथ फिर बने सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी दूसरे स्थान पर

MOTN सर्वे में जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री माना है. सर्वे के अनुसार 35.3% लोगों ने योगी आदित्यनाथ के पक्ष में वोट किया जिससे वह इस सूची में पहले स्थान पर रहे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं. सर्वे के अनुसार 10.6% लोगों ने ममता बनर्जी को देश की सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में चुना.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 5.2% वोट हासिल कर तीसरा नंबर हासिल किया. दक्षिण भारत में उनकी लोकप्रियता को इस सर्वे ने फिर से पुष्टि की है.

इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था. यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति से किया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग कर देशभर के लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे सभी टेलीकॉम सर्कल्स को कवर करता है और भारत की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है.

डेटा विश्लेषण और सटीकता

इस सर्वे में मैक्रो स्तर पर ±3% और माइक्रो स्तर पर ±5% की त्रुटि सीमा (Margin of Error) रखी गई है. डेटा को जेंडर, उम्र, शिक्षा, आय, धर्म, जाति, शहरी/ग्रामीण जनसंख्या और पिछले चुनावों में मतदान पैटर्न के आधार पर वेटेड किया गया है, जिससे यह भारतीय जनसंख्या का सही प्रतिनिधित्व कर सके. सर्वे 11 राष्ट्रीय भाषाओं में किया गया, जिससे देशभर के लोग इसमें शामिल हो सकें

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *