उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में विश्व शौचालय दिवस-2024 अभियान (दिनांक 19 नवम्बर से दिनांक 10 दिसम्बर,2024) के समापन पर सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय हेतु चयनितों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य जनपद की ग्राम पंचायतों/ग्रामों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत, सौन्दर्यीकरण, विधिवत् संचालन एवं निरन्तर उपयोगिता, व्यक्तिगत शौचालय विहिन पात्र लाभार्थियों को शौचालय सुविधा से आच्छादित कराना, शौचालय के स्वच्छ एवं सुरक्षित उपयोग, शौचालय तक पहुंच हेतु जागरूकता, ओ०डी०एफ० की निरन्तरता बनाये रखना है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया कि इस वर्ष वर्ल्ड टायलेट-डे को ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ अभियान के नाम से चलाया गया है। इसकी शुरूआत वर्ल्ड टायलेट डे-(19 नवम्बर, 2024) को की गयी तथा इसका समापन मानवाधिकार दिवस (10 दिसम्बर, 2024) को किया जा रहा है। स्वच्छता एवं मानव अधिकार में गहरा सम्बन्ध है और यह महिलाओ की निजता के सार्वभौमिक अधिकार, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित वातावरण को शौचालय सुविधा की उपलब्धता के उचित उपयोग को आन्तरिक रूप से जोड़ती है। शौचालय आमजन के स्वास्थ्य रक्षा तथा बीमारियों को रोकने विशेषकर शौचालय न होने की स्थिति में महिलाओ एवं किशोरियों की निजता एवं असुरक्षित जोखिम को भी नियंत्रित करने में मददगार साबित हुआ है। यह सामान्य मानवाधिकार एवं एस०डी०जी०-6 को भी आपस में जोड़ता है एवं स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण की परिकल्पना में सहायक होगा, जो मानवाधिकार दिवस के अवसर को सार्वभौमिक स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता तथा बेहतर मानव जीवन की गरिमा बनाये रखने में उपयोगी सिद्ध होगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों से संवाद कर शौचालय के बारे में जानकारी की।
इस अभियान अवधि में जनपद की ग्राम पंचायतों द्वारा सामुदायिक शौचालयों का सौन्दर्यीकरण व विधिवत् संचालन तथा व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थियों के द्वारा अपने शौचालयों में आकर्षक रंगाई-पुताई कराकर जनसमुदाय को प्रेरित किये जाने का उत्कृष्ठ कार्य किया गया है, जिन्हें आज जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा चयनित समस्त सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों एवं सामुदायिक शौचालयों वाले ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत को स्वच्छता के प्रति सम्बोधित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विश्व शौचालय दिवस-2024 की अवधि में जनपद/खण्ड स्तर पर गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कंसलटेंट एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) व खण्ड प्रेरकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति के सदस्य यथा- महेन्द्र प्रसाद चौबे जिला विकास अधिकारी महोदय, अखिलेश तिवारी परियोजना निदेशक, चन्द्रप्रकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवीण कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, इफ्तकार अहमद जिला कार्यक्रम अधिकारी, रमेश चन्द्र शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डकोर, सर्वेश रवि खण्ड विकास अधिकारी कोंच, मानू लाल यादव खण्ड विकास अधिकारी नदीगांव, डा0 वीरेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अयोध्या प्रसाद जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया गया।