Breaking
7 Nov 2024, Thu

सूर्य देव और छठी मैया की अराधना के साथ महिलाओं ने व्रत रखकर छठ पूजन किया

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन छठ व्रत माताएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना से रखती हैं वहीं ये व्रत संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए भी खास माना जाता है इस पर्व में सूर्य देव और छठी मैया की अराधना की जाती है कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि नहाय खाय से लेकर सप्तमी तिथि उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक छठ पर्व मनाया जाता है इस दौरान भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है छठ पूजा खास तौर पर संतान की कामना और लंबी उम्र के लिए की जाती है छठी मैया सूर्यदेव की बहन हैं और इस पर्व पर इन दोनों की ही पूजा अर्चना की जाती है पुराणों के अनुसार जब ब्रह्म देव सृष्टि की रचना कर रहे थे तब उन्होंने खुद को दो भागों में विभाजित कर लिया था. एक भाग पुरुष और दूसरा प्रकृति बना इसके बाद प्रकृति ने भी खुद को 6 भागों में विभाजित कर लिया जिसमें से एक भाग छठी मईया हैं. इस तरह छठी मैया देवी मां का छठा अंश हैं और उन्‍हें प्रकृति की देवी कहा जाता है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *