Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पुनासा रोड पर सुलगांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गलत साइड से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रॉले और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बोलेरो में सवार परिवार अपनी एक महिला सदस्य को जहर खाने के बाद अस्पताल ले जा रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सड़क से उतर गई और ट्रॉला बीच में आ गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
दरअसल, गलत साइड से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सनावद अस्पताल ले जाया गया. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही धनगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराई.
युवती को अस्पताल ले जा रहे थे परिजन
बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में पुनासा के पास गोराडिया का परिवार बैठा हुआ था.परिवार की एक महिला ने किसी कारण से घर में जहर खा लिया था, जिसे गाड़ी से सनावद अस्पताल ले जाया जा रहा था. गाड़ी में महिला समेत करीब 7 लोग सवार थे. ट्रेलर पुनासा की तरफ जा रहा था. देर रात तक धनगांव थाने की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही.