नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि इस बार का दिल्ली चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही जुगलबंदी से पर्दा हटा देगा।
आप संयोजक ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय एक पोस्ट के जवाब में कहा, “क्या बात है… मैंने राहुल गांधी जी पर एक ही लाइन बोली और जवाब बीजेपी वालों से आ रहा है। बीजेपी को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा …।”
राहुल गांधी की लड़ाई कांग्रेस बचाने की है- केजरीवाल
इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की दिल्ली में हुई रैली को लेकर कहा था, “आज राहुल गांधी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।”
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पोस्ट कर कहा, “”देश की चिंता बाद में करना, अभी नई दिल्ली की सीट बचा लो।”