Breaking
8 Jan 2025, Wed

खाकी वर्दी और हाथ में हथियार, नकली आरक्षक ने 14 लोगों से ठगे 34 लाख : रौब देख असली पुलिस भी रह गई हैरान…

उज्जैन. कभी खुद को दरोगा तो कभी डीएसपी बताने वाले ठग विशाल शर्मा (28) को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ उज्जैन, शाजापुर और नीमच के थानों में धोखाधड़ी की 14 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. विशाल ने प्लॉट-मकान दिलवाने और नौकरी लगवाने के नाम पर 34 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. आरोपी इंस्टाग्राम पर पुलिस की वर्दी में राइफल के साथ अपना फोटो डालता था. वर्दी का रौब दिखाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करता था.

आरोपी अब सलाखों के पीछे है. दिलचस्प बात यह है कि आरोपी ने फर्जी पुलिस आईडी बनवाई और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें, रायफल के साथ अपलोड कीं। इन तस्वीरों ने लोगों को धोखा देने में बड़ी भूमिका निभाई. विशाल ने उज्जैन में 2016 के सिंहस्थ मेले के दौरान चार महीने होमगार्ड के रूप में काम किया था. यहीं से उसने पुलिसवालों के तौर-तरीके सीखे. सिंहस्थ के बाद नौकरी चली गई, लेकिन वर्दी पहनकर अपना रौब बनाए रखा. देवास में रहकर वह प्लॉट दिलाने और ट्रांसफर कराने के नाम पर लोगों को ठगता रहा.

उज्जैन विशाल ने शाजापुर के एक फोटो स्टूडियो से नकली पुलिस आईडी बनवाई और वर्दी खरीदी. उसने अपने पुलिसकर्मी दोस्त की राइफल लेकर फोटो खिंचवाई. इन्हीं तस्वीरों के आधार पर लोगों से ठगी शुरू की. ठगी से मिली रकम का इस्तेमाल उसने 11 लाख रुपये का कर्ज चुकाने में किया.

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ‘विशाल शर्मा ने पिछले डेढ़-दो साल में कई लोगों से ठगी की. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ठगी के सभी मामलों की जांच की जा रही है. विशाल उर्फ लखन मूलतः जगोटी गांव का रहने वाला है. देवास में रहता है. पिछले डेढ़-दो साल में विशाल ने 14 लोगों से 34 लाख 17 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. रोजमर्रा के खर्च और लोन को पूरा करने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल किया.’

एसपी शर्मा ने बताया, ‘ऐसी जानकारी हाथ लगी है कि आरोपी ने अपने कुछ मित्रों के साथ पुलिस की परीक्षा दी थी. यह सफल नहीं हुआ लेकिन दोस्तों को बताया कि पास हो गया है और नौकरी कर रहा है. पुलिस दोस्त की राइफल से फोटो खिंचवा लिए. लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस में है. पुलिस की तैयारी करने की वजह से उसका रंग-रूप बिल्कुल पुलिस रंगरूट जैसा है. सामान्य परिवार से है.’

फिलहाल, पुलिस ठगी के सभी पीड़ितों को बुलाकर इस मामले की तहकीकात कर रही है. इस ठगी के खेल में स्टूडियो संचालक को भी आरोपी बनाया जाएगा.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *