Breaking
27 Dec 2024, Fri

वायरल Video : हॉस्टल में लड़की के साथ मारपीट, अधीक्षिका को सस्पेंड करने के निर्देश…

झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के कन्या शिक्षा परिसर मोरझिरी की अधीक्षिका मोनिका हटीला का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल है , अधीक्षिका मोनिका हटीला छात्रावास में अध्यनरत एक बच्ची के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है, छात्रा के पास खड़ी एक दूसरी महिला उसे मारपीट का बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन अधीक्षिका लगातार उसे चांटे मार रही है, फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर बावजूद भी प्रशासन की तरफ से अधीक्षिका पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है लेकिन यह बात विचारणीय है कि एक अधीक्षिका को नाबालिक बच्ची के साथ मारपीट करने की इजाजत किसने दी क्यों लगातार छात्रावासों में छात्र-छात्राओं के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है माता-पिता बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए उसे छात्रावास में भेजते हैं सरकारी छात्रावास में एक बेहतर जीवन देने के वादे करती हैं लेकिन इस तरह की मारपीट की जाना कितनी जायज है।

सूत्रो के अनुसार कल आदिवासी संगठन संबंधित अधीक्षिका पर एफआईआर दर्ज करवाने एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग करने म थादला में एक वृहद प्रदर्शन भी करेंगे

इस संबंध में हमने जब जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा से चर्चा की तो उनका कहना है की वीडियो मेरे पास भी आया है, हम जांच के बाद वीडियो की सत्यता पाई जाने पर निलंबन की कार्यवाही करेंगे

हॉस्टल अधीक्षिका को सस्पेंड करने के निर्देश

वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि कन्या शिक्षा परिसर मोरझरी विकास खण्ड थांदला का एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें हॉस्टल अधीक्षिका द्वारा बालिका के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। इस संबंध में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए है कि हॉस्टल अधीक्षिका को तत्काल सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू की जाए।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *