भाजपा के सीनियर नेता विनोद तावड़े ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। उन्होंने इस नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है।
महाराष्ट्र के एक होटल में 5 करोड़ रुपये कैश लेकर पहुंचने और वोटरों को बांटने के आरोपों पर भाजपा नेता विनोद तावड़े ने कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को यह नोटिस भेजा है। उन्होंने इस नोटिस में माफी की मांग की है या फिर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की चेतावनी दी है। उनके वकील की ओर से इन सभी नेताओं को यह नोटिस भेजा गया है। तावड़े के वकील ने कहा कि इन सभी नेताओं को या तो माफी मांगनी होगी या फिर मानहानि के मुकदमे का सामना करना होगा।
विनोद तावड़े ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस का एक ही काम है, वह है झूठ फैलाना। तावड़े ने लिखा, ‘नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जाँच में कथित 5 करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।’
भाजपा के सीनियर नेता ने कांग्रेस नेताओं के ट्वीट का जिक्र करते हुए नोटिस भेजा है। उनके वकील की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि आप लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, वे झूठे हैं और छवि खराब करने वाले हैं। इसलिए आपसे माफी की मांग की जाती है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो फिर आपके ऊपर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। गौरतलब है कि विनोद तावड़े को लेकर आखिरी दिनों में महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई थी। वहीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को लेकर भी एक ऑडियो का दावा किया गया था और उन पर क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का आरोप लगाया गया था।